29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : क्रिप्टो करेंसी के नाम पर पटना के युवक से 15.44 लाख की ठगी

जालसाजों ने क्रिप्टो करेंसी के नाम पर देश के कई लोगों से करोड़ों की ठगी की है. इस ठगी के शिकार पटना के लोग भी हुए हैं. राजीव नगर रोड नंबर चार निवासी दिलीप कुमार राम से क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 15.44 लाख की ठगी कर ली गयी.

संवाददाता, पटना : जालसाजों ने क्रिप्टो करेंसी के नाम पर देश के कई लोगों से करोड़ों की ठगी की है. इस ठगी के शिकार पटना के लोग भी हुए हैं. राजीव नगर रोड नंबर चार निवासी दिलीप कुमार राम से क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 15.44 लाख की ठगी कर ली गयी. ठगी का यह खेल एपीजी ग्रुप द्वारा चलाया जा रहा था. इस ग्रुप से जुड़े मध्यप्रदेश के सिहोर जिले के मालवीय नगर निवासी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव को दिलीप कुमार राम ने आरोपी बनाते हुए पटना के साइबर थाने में केस दर्ज कराया है. जालसाजों ने उन्हें एक लिंक मिला. इस लिंक के माध्यम से एक व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल हो गये. जिसका ग्रुप एडमिन प्रशांत श्रीवास्तव था. उसने कई अन्य भी व्हाट्सएप ग्रुप बना कर दर्जनों लोगों को जोड़ रखा था. ग्रुप में यह जानकारी दी जाती थी कि वे लोग वर्ष 2018 से भारत में काम कर रहे हैं. वे लोग खुद को समाजसेवी व राजनीतिक व्यक्ति बताते थे. मध्यप्रदेश के वरीय भाजपा नेता ज्योति राज सिंधिया के साथ अपनी एक तस्वीर भी ग्रुप में डाली थी.

जज के फर्जी फेसबुक अकाउंट से मांग रहे पैसा

पटना के एक जज का साइबर बदमाशों ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया है और उनके करीबियों व रिश्तेदारों से पैसे की मांग कर रहा है. जज को करीबियों ने इसकी जानकारी दी और उन्होंने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनके नाम व फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने के बाद करीबियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें