Patna : पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर 18 लाख की ठगी

पार्ट टाइम जॉब के रूम में मूवी की रेटिंग कर लाखों कमाने का झांसा देकर साइबर बदमाशों ने इंद्रपुरी की सना हासमी से 18 लाख रुपये ठग लिये़.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 2:16 AM

संवाददाता, पटना : पार्ट टाइम जॉब के रूम में मूवी की रेटिंग कर लाखों कमाने का झांसा देकर साइबर बदमाशों ने इंद्रपुरी की सना हासमी से 18 लाख रुपये ठग लिये़. उन्हें शुरू में कुछ लाभ दिया गया और फिर उनसे पैसा निवेश करने को कहा. सना ने उसकी बात मान ली और उनके खाते में धीरे-धीरे करके 18 लाख रुपये डाल दिये.

भाई की गिरफ्तारी का झांसा देकर कर ली 40 हजार की ठगी :

रूपसपुर के कीर्ति वैभव को बदमाशों ने वाट्सएप कॉल किया और दिल्ली में रहने वाले भाई हर्षित राज के हथियार के साथ गिरफ्तार होने का झांसा दिया और 40 हजार रुपये ठग लिये. कदमकुआं के अमरजीत कुमार को मुंबई पुलिस बन कर अवैध कारोबार के मामले में केस दर्ज होने की जानकारी दी. इसके बाद दो लाख रुपये की ठगी कर ली.

एप कराया डाउनलोड और खाते से कर ली 2.60 लाख की निकासी :

दानापुर के अमित कुमार को साइबर बदमाशों ने एड्रेस वेरीफिकेशन के लिए कॉल किया और कस्टमर सपोर्ट एप डाउनलोड कराने के बाद खाते से 2.60 लाख की निकासी कर ली. क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने का झांसा देकर बदमाशों ने शाहपुर के सुनील कुमार के खाते से 26 हजार रुपये निकाल लिये़ फिलहाल मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास में रहते हैं.

आधार कार्ड अपडेट करने के नाम पर खाते से 1.80 लाख उड़ाये :

मनेर के छितनावां गांव के ओम कुमार राय को आधार कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर शातिरों ने खाते से 1.80 लाख रुपये निकाल लिये़ डिलीवरी ब्वॉय बन कर बदमाशों ने शाहजहांपुर के आशुतोष कुमार से ओटीपी मांग लिया और खाते से 90 हजार निकाल लिये़ टेलीकॉम विभाग का वरीय अधिकारी बन कर शातिरों ने नरेंद्र कुमार से 50 हजार की ठगी कर ली.

बेटी के पुलिस कब्जे में होने का झांसा दे 30 हजार ठगे

कदमकुआं के रहने वाले नरेंद्र शाही को एक अंजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले शख्स ने पुलिस कर्मी होने का झांसा दिया और बेटी अर्पणा आनंद के पुलिस कब्जे में होने की बात कही. एक युवती की आवाज भी सुनायी. पिता ने घबरा कर शातिर द्वारा मांगे गये 30 हजार रुपये उसके बताये यूपीआइ पर भेज दिया. जबकि बेटी पटना में ही कोचिंग पढ़ने गयी थी. वहीं दूसरी ओर दार्जिलिंग के लिए होटल बुकिंग के नाम पर दो बार में शास्त्रीनगर के प्रवीण से 22500 रुपये की ठगी कर ली. वह ऑनलाइन होटल बुकिंग कर रहे थे. इसके बाद एक अंजान नंबर से कॉल आया और फुल पेमेंट करने के नाम पर दो बार में रुपये खाते में डलवा लिये.

न कॉल आया, न ओटीपी, 2.40 लाख रुपये उड़े

साइबर शातिरों ने अलग-अलग तरीकों से आठ लोगों से ठगी की है. सभी ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है. कंकड़बाग के हनुमान नगर के रहने वाले जितेंद्र कुमार के दो खाते और उन्हीं के परिवार के दो अन्य खातों से शातिरों ने दो लाख 40 हजार 500 रुपये की निकासी कर ली. उन्होंने बताया कि उन्हें न तो किसी साइबर शातिर का कॉल आया और न ही कोई ओटीपी आया, लेकिन निकासी हो गयी. वहीं दूसरी ओर राजीवनगर के उषा भूषण ने ओएलएक्स पर फ्लैट किराया का विज्ञापन दिया था. इसी को लेकर एक अंजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले शख्स ने खुद को पीएनबी का वरीय प्रबंधक बताया और फ्लैट किराये पर लेने की बात कही. किराया एडवांस करने के नाम पर यूपीआइ नंबर मांगा फिर एक रुपया भेजकर खाते से 72 हजार रुपये की निकासी कर ली. इसी तरह बांकीपुर के रहने वाले अमर से फ्लैट किराया पर लेने के नाम पर 70 हजार रुपये की ठगी की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version