Patna : केवाइसी अपडेट के नाम पर युवक से 2.13 लाख रुपये ठगे
केवाइसी अपडेट करने के नाम पर संजय गांधी नगर के प्रभात कुमार से साइबर शातिर ने 2.13 लाख रुपये ठगे लिये. वहीं, एक कंस्ट्रशन कंपनी के एमडी के क्रेडिट कार्ड से शातिरों में विदेश में 1.43 लाख की निकासी कर ली.
संवाददाता,पटना : केवाइसी अपडेट करने के नाम पर पत्रकार नगर थाने के संजय गांधी नगर के प्रभात कुमार से साइबर शातिर ने 2.13 लाख रुपये ठगे लिये. इस संबंध में उन्होंने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार प्रभात ने कुछ दिन पहले क्रेडिट कार्ड लिया था. शातिर ने फोन कर कहा कि अगर केवाइसी अपडेट नहीं होगा, तो दोगुना चार्ज लगने लगेगा. इसके अलावा ऑफर भी नहीं मिल पायेगा. प्रभात ने सारा डिटेल दे दिया. इसके कुछ ही देर बाद उनके क्रेडिट कार्ड से 2.13 लाख रुपये की निकासी हो गयी. बैंक गये और जानकारी ली तो पता चला कि क्रेडिट कार्ड से लोन ले लिया गया है.
गैस पाइप कनेक्शन अकाउंट अपडेट के नाम पर 59 हजार रुपये उड़ाये :
राजीवनगर के आशियाना नगर की रहने वाली महिला शूचि शिवम से साइबर शातिर ने गेल गैस पाइप कनेक्शन अकाउंट अपडेट करने के नाम पर 59 हजार रुपये की निकासी कर ली है. इस संबंध में पीड़िता ने राजीवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि अनजान नंबर से कॉल आया और कहा कि गेल गैस पाइप कनेक्शन अपडेट करने को कहा. इसके बाद कुछ पूछा और खाते से तीन बार में 59 हजार रुपये की निकासी हो गयी.कंपनी के एमडी के क्रेडिट कार्ड से विदेश में 1.43 लाख निकाले :
कंस्ट्रक्शन कंपनी के एमडी के बिजनेस क्रेडिट कार्ड से विदेश में 1 लाख 43 हजार 457 रुपये की निकासी का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित शशिभूषण प्रसाद ने गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम पर ही बिजनेस कार्ड है. इसका उपयोग उनके मोबाइल के जरिये ही किया जाता है. आठ से 13 अगस्त के बीच क्रेडिट कार्ड से विदेश में निकासी की गयी है. उन्होंने बताया कि न तो किसी साइबर फ्रॉड का कॉल आया, न ओटीपी व न लिंक आया है. इसके बावजूद अंतरराष्ट्रीय निकासी हो गयी. मामला दर्ज होते ही गांधी मैदान थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है