संवाददाता, पटना
कॉलेज में एडमिशन के नाम पर कंकड़बाग के आरएमएस कॉलोनी के रहने वाले प्रणय से 2.3 लाख रुपये का साइबर फ्रॉड हुआ है. इस मामले में युवक ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार बच्चे के एडमिशन के लिए वह अच्छे कॉलेज के बारे में ऑनलाइन सर्च कर रहे थे. इसी दौरान एक वेबसाइट पर देश के बड़े-बड़े कॉलेजों में एडमिशन कराने के बारे में बताया गया था. वेबसाइट पर दिये गये नंबर पर प्रणय कॉल किये. पहली बार तो किसी ने फोन नहीं उठाया. कुछ देर बाद अंजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने प्रणय से कहा कि वह अच्छे कॉलेजों में बच्चों का नामांकन कराते हैं. इसके बाद दोनं के बीच घंटों बात हुई.
ऑनलाइन फॉर्म भरने के नाम पर मांगा ओटीपी : बातचीत के दौरान शातिर ने प्रणय से बच्चे का पूरा डिटेल मांगा. इसके बाद कई सारे कॉलेज के बारे में बताया. ऑनलाइन फॉर्म भरने के नाम पर युवक से पहले 500 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस मांगा. बाद में झांसा में लेकर ओटीपी मांग लिया. ओटीपी मिलते ही कुछ ही मिनटों में 2.3 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन हो गया. इस बात की जानकारी तब हुई जब वह मैसेज देखे. इसके बाद शातिर ने मोबाइल ऑफ कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है