Patna : पति-पत्नी से लोन देने के नाम पर 2.31 लाख रुपये की ठगी

सैदपुर में किराये के मकान में रहने वाले दंपती से साइबर शातिर ने होम लोन देने के नाम पर 2.31 लाख रुपये ठग लिये. दंपती फेसबुक पर होम लोन देने के विज्ञापन से नंबर लेकर कॉल किया, जिसके बाद वे ठगी के शिकार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 7:27 PM

संवाददाता, पटना : कदमकुआं थाने के सैदपुर में किराये के मकान में रहने वाले दंपती को साइबर शातिर ने ठगी का शिकार बनाया है. शातिर पति रमेश ठाकुर और पत्नी संध्या कुमारी को होम लोन देने के नाम पर 2.31 लाख रुपये ठग लिये. इस संबंध में रमेश ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है. बैंक में भी ठगी से संबंधित आवेदन दिया है. रमेश ने बताया कि फेसबुक पर होम लोन देने का विज्ञापन देखा था. उसी से नंबर लेकर कॉल किया. कॉल करने के दूसरे दिन एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले शख्स ने अपने आप को एक निजी बैंक का अधिकारी बताया और लोन से संबंधित जानकारी देने के बाद पति-पत्नी से संबंधित कुछ कागजात मांगे. शख्स ने जो-जो कागजात मांगे, उन्हें रमेश और उसकी पत्नी ने दे दिया.

लोन एप्लीकेशन भरने के नाम पर मांग लिया ओटीपी

रमेश ने बताया कि पति-पत्नी का ज्वाइंट खाता है. शख्स ने कहा कि आपके सारे कागजात चेक हो गये हैं. अब लोन एप्लीकेशन की प्रक्रिया होगी. इसके लिए मोबाइल नंबर और आधार नंबर बताना होगा. पति-पत्नी ने पहले आधार नंबर बताया और इसके बाद मोबाइल नंबर पर गये ओटीपी को भी शख्स से साझा कर दिया. ओटीपी बताते ही दंपति के ज्वाइंट खाते से 2.31 लाख रुपये की निकासी कर ली. इसकी जानकारी उन्हें तब हुई, जब उनके मोबाइल पर पैसा कटने का मैसेज लगातार आने लगे. पहले उन्होंने बैंक से पूछा. बैंक ने कहा कि आपने पैसा ट्रांसफर किया है. इसके बाद जब शख्स ने नंबर पर दुबारा कॉल लगाया, तो मोबाइल स्वीच ऑफ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version