Loading election data...

Patna : शेयर में निवेश का झांसा देकर कर ली 22.55 लाख की ठगी

राजीव नगर के निवासी श्रेया के पति बक्सी रजत प्रसाद से साइबार शातिराें ने शेयर में निवेश कर लाखों कमाने का झांसा दिया और 22.55 लाख रुपये ठग लिये. इस तरह भूतनाथ रोड के अभिशांत सिन्हा से 6.40 लाख की ठगी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 1:31 AM

संवाददाता, पटना : साइबर बदमाश लगातार लोगों ठगी का शिकार बना रहे हैं. सबसे अधिक शेयर में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर किया जा रहा है. राजीव नगर के आकाशवाणी रोड निवासी श्रेया के पति बक्सी रजत प्रसाद को शातिराें ने वाट्सएप मैसेज कर शेयर में निवेश कर लाखों कमाने का झांसा दिया. उक्त मैसेज स्टॉक दिल्ली की वैनगार्ड कंपनी के सुनील सिंघानिया ने किया था. इसके बाद उन्हें एलिस एप डाउनलोड करा दिया गया और प्रशिक्षण दिया गया. इसके बाद श्रेया व पति बक्सी रजत प्रसाद ने 22.55 लाख रुपये का निवेश कर दिया. लेकिन उनके पैसे का गबन कर लिया गया. इसी कंपनी का प्रतिनिधि बन शेयर में निवेश करने का झांसा देकर बदमाशों ने भूतनाथ रोड निवासी अभिशांत सिन्हा से 6.40 लाख की ठगी कर ली. इसी प्रकार बदमाशों ने बिहटा के श्रीरामपुर निवासी विशाल कुमार को कॉल कर ट्रेडिंग में मुनाफा होने का झांसा दिया और 86 हजार रुपये की ठगी कर ली.

बेटे को जेल भेजने का झांसा देकर 20 हजार रुपये ठगे :

गोपालपुर थाने के अब्दुलाहचक के रंजीत कुमार को शातिरों ने फोन कर उनके बेटे के पिस्टल के साथ पकड़े जाने की जानकारी दी और जेल भेजने की धमकी दी. इसके बाद 20 हजार रुपये ठग लिये. मुसल्लहपुर के अशोक कुमार से ऑनलाइन फूड खरीदारी के दौरान 76,876 रुपये ठग लिये गये. हालांकि साइबर सेल में शिकायत करने पर उनके 41 हजार रुपये को होल्ड करा दिया गया है.

क्रेडिट कार्ड व खाते से कर ली निकासी :

मनेर के सैयद असरफ हसन का क्रेडिट कार्ड उनके पास था, जबकि उनके कार्ड का उपयोग कर बदमाशों ने 99,021 रुपये का लेन-देन कर लिया. फतुहा के समसपुर निवासी व निजी कंपनी में काम करने वाले मनमोहन के खाते से बदमाशों ने 97,223 रुपये निकाल लिये. कंकड़बाग अशोक नगर के कुंजल कुमार गुप्ता को वीडियो कॉल कर मोबाइल हैक कर लिया और खाते से 54, 800 रुपये की निकासी कर ली.

फेसबुक पर रिटायर्ड जज का बना लिया फर्जी अकाउंट :

शातिर ने रूकनपुरा में रहने वाले एक सेवानिवृत्त जज का फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बना लिया और उनके परिजनों व करीबियों को मैसेज कर ठगी का प्रयास कर रहा है.

सामान बेचने का झांसा देकर दारोगा से ठगी :

रिटायर्ड डीएसपी रामाकांत उपाध्याय का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना कर दारोगा अभय कंचन सिंह को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा. जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. इसके बाद जम्मू-कश्मीर में अपने तबादले की बात कह कर दारोगा से सामान देने के नाम पर 12 हजार रुपये ठग लिये.

पार्सल का पता अपडेट करने के नाम पर 2.39 लाख ठगे :

राजेंद्र नगर के आयुष कुमार और संजय कुमार से साइबर शातिरों ने 2.39 लाख रुपये ठग लिये शातिरों ने पार्सल का पता अपडेट करने के नाम पर दोनो को फोन किया और पता अपडेट करने के नाम पर लिंक भेजा. लिंक पर क्लिक करते ही आयुष के खाते से 1.20 लाख और संजय के खाते से 1.19 लाख रुपये की निकासी हो गयी. इस संबंध में दोनों नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version