23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : थाना भवन निर्माण कार्य में सरिया देने के नाम पर 3.95 लाख की ठगी

घोसवरी मॉडल थाना भवन का निर्माण करा रही एजेंसी के मालिक से सरिया देने के नाम पर एक युवक ने 3.95 लाख रुपये की ठगी की है. जांच में पता चला कि यह युवक कंकड़बाग थाने के मलाही पकड़ी का रहने वाला है.

संवाददाता, पटना : घोसवरी मॉडल थाना भवन निर्माण कार्य में सरिया देने के नाम पर एक युवक ने 3.95 लाख रुपये की ठगी की है. इस संबंध में निर्माण कार्य में लगी एजेंसी के मालिक सौरभ कुमार ने कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि वेबसाइट से एक सरिया कंपनी का नंबर लिया. बात करने वाले शख्स विवेक शर्मा ने कहा कि सरिया कम दाम में उपलब्ध कराया जायेगा. खाते में पैसा भेज दीजिए. पैसा देने के बाद भी जब सरिया नहीं आया, तो कॉल किया. इसके बाद एक लाख रुपये और मांगने लगा और नहीं देने पर मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया. जांच में पता चला कि युवक कंकड़बाग थाना क्षेत्र के मलाही पकड़ी का रहने वाला है.

ट्रेडिंग के नाम पर युवक से 16 लाख रुपये ठगे :

साइबर शातिरों ने अभिषेक कुमार से 16 लाख 43 हजार की ठगी कर ली. अभिषेक मूल रूप से शिवहर के रहने वाले हैं और पटना में मुसल्लहपुर में रहते हैं. शातिर ने उन्हें फोन कर एक वाट्सएप ग्रुप से जोड़ दिया. शातिर ने उन्हें एक एप इंस्टॉल करवाया और उनसे पैसे निवेश करवाने लगा. बारी बारी से शातिरों ने उनसे 16 लाख 43 हजार की ठगी कर ली. वहीं योगीपुर के रहने वाले पवन कुमार का मोबाइल कदमकुआं इलाके में चोरी हो गया. इसकी शिकायत उन्होंने कदमकुआं थाने में भी की थी. यही नहीं उन्होंने दूसरा नंबर भी जारी करवा लिया था. इसके बाद भी शातिरों ने उनके खाते से छह बार में 81 हजार 951 रुपए की निकासी कर ली. इसके अलावा रामकृष्ण नगर की रहने वाली अनुपम कुमारी से शातिरों ने सीबीआइ अधिकारी बनकर ठगी कर ली. उन्हें शातिर ने फोन किया और कहा कि वह मुंबई एयरपोर्ट से बोल रहा है. कुरियर सीबीआइ ने पकड़ लिया. इसके बाद एक शातिर सीबीआइ अधिकारी बनकर फोन किया और केस में फंसा देने का झांसा देकर 1.25 लाख की ठगी की है.

पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों से बिजली के नाम पर ठगी :

गौतम प्रिंस पटना पुलिस बल में तैनात हैं. लोदीपुर स्थित नवीन पुलिस केंद्र में रहते हैं. बिजली बिल अपडेट करने का झांसा देकर उनसे शातिर ने 36 हजार की ठगी कर ली. शास्त्रीनगर के शिवपुरी के रहने वाले देशबंधु नरेंद्रनाथ को शातिर ने खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताया. एप इंस्टॉल करवा 10 रुपया रिचार्ज कराया. इसी बीच मोबाइल हैक हो गया और शातिर ने उनके खाते से 59 हजार 488 रुपए की निकासी कर ली.

क्रेडिट कार्ड में ऑफर के नाम पर दो लाख खाते से उड़ाये :

क्रेडिट कार्ड में ऑफर के नाम पर शिक्षक के खाते से दो लाख रुपये की निकासी का मामला सामने आया है. शातिर ने शिक्षक को क्रेडिट कार्ड में ऑफर का झांसा दिया. शातिर ने रोहित को एक लिंक भेजा. शिक्षक ने लिंक पर क्लिक कर जैसे ही सारी जानकारी दी, उनके खाते से दो लाख रुपये की निकासी हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें