अथमलगोला : टहलने निकले अधेड़ की हादसे में गयी जान

बाढ़ के भदौर थाना क्षेत्र के बेनवा बसार गांव के पास इवनिंग वॉक करने गये खजुरार सिकंदरपुर गांव के 55 वर्षीय अधेड़ को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 12:12 AM

प्रतिनिधि, अथमलगोला

बाढ़ के भदौर थाना क्षेत्र के बेनवा बसार गांव के पास इवनिंग वॉक करने गये खजुरार सिकंदरपुर गांव के 55 वर्षीय अधेड़ को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में अधेड़ संजय कुमार सिंह की मौत हो गयी.

ग्रामीणों ने बताया कि अधेड़ फिलहाल पटना में रह कर व्यवसाय कर रहे थे. अभी अपने गांव में मकान निर्माण करवाने आये थे और कई दिनों से गांव में ही रह रहे थे. इसी क्रम में शाम में टहलने निकले थे. इस दौरान किसी बाइक या ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनके माथे के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आने के चलते अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटनास्थल के पास से पुलिस को एक अन्य मोबाइल भी बरामद हुआ है, जिसके नंबर की जांच की जा रही है. पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है और मृतक का शरीर अनुमंडलीय अस्पताल में रखा हुआ है.दो बाइकों की टक्कर में चार युवक घायल, एक की हालत गंभीर मनेर. नगर परिषद क्षेत्र के जमीरगंज, बाजार के पास एनएच 30 पर बुधवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिस पर सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल युवकों को इलाज के लिए मनेर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी रही. बताया जाता है कि जमीरगंज बाजार स्थित जमीर मस्जिद के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर तेज रफ्तार में रहे दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार ग्यासपुर पंचायत के अभिषेक कुमार, सनी कुमार, उपेंद्र कुमार सहित चार युवक घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं अभिषेक की हालत गंभीर देख घर वाले बिहटा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. वहीं घटना के दौरान लोगों की भीड़ सड़क पर जुटी रही. इस कारण सड़क पर कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version