बीमा अधिकारियों को मुनाफा का झांसा देकर 50 लाख रुपये का किया गबन
नेशनल इंश्योरेंस के तीन अधिकारियों के साथ 50 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है.
संवाददाता, पटना
नेशनल इंश्योरेंस के तीन अधिकारियों के साथ 50 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में नेशनल इंश्योरेंस के प्रशासनिक अधिकारी व कंकड़बाग गेट नंबर 15 चित्रगुप्त नगर निवासी राजीव रंजन, सहायक अधिकारी व अनिसाबाद भीखाचक निवासी दीपक कुमार और असिस्टेंट मैनेजर व दानापुर लेखा नगर निवासी चंदन कुमार ने साइबर थाने में मृत्युंजय कुमार के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. मृत्युंजय कुमार दीघा का रहने वाला है और एक फाइनांस कंपनी से जुड़ा हुआ है. मृत्युंजय ने इन लोगों को आइपीओ में निवेश करने पर मुनाफा मिलने का झांसा दिया. कुछ दिन मुनाफा भी दिया. लेकिन जब मोटी रकम ले ली तो पैसा देना बंद कर दिया. करीब 50 लाख रुपये का गबन किया गया है. जब उस पर मुनाफा सहित पैसा लौटाने का दबाव बनाया गया तो टालमटोल कर रहा है. अब उसने फोन भी बंद कर लिया है. पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी है कि उनके कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी रंजीत कुमार ने ही मृत्युंजय को बचपन का दोस्त बता मुलाकात करायी थी. मृत्युंजय जेपी मॉर्गेन और यक्षित फाइनेंसियल में काम करता है. एक आइपीओ में मृत्युंजय के माध्यम से आठ हजार लोगों ने निवेश किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है