Loading election data...

मॉर्निंग वाॅक कर घर लौट रही महिला की चेन छीनी

बाइक पर सवार बदमाशाें ने कदमकुआं थाने के लाेहानीपुर में मॉर्निंग वाॅक कर घर लौट रही महिला से सोने की चेन छीन ली, जबकि नाला राेड में महिला से चेन स्नैचिंग करने वाले को लोगों ने पकड़ लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 1:49 AM
an image

संवाददाता, पटना : कदमकुआं थाने के लाेहानीपुर काशीनाथ लेन में मॉर्निंग वाॅक कर घर लौट रही महिला राजमणि देवी से बाइक पर सवार तीन बदमाशाें ने सोने की चेन छीन ली. यह घटना शुक्रवार की सुबह सात बजे हुई. पति के साथ मॉर्निंग वाॅक करने के बाद राजमणी देवी ने सब्जी खरीदी और घर लौट रही थीं. इसी बीच उनके काशीनाथ लेन स्थित घर के पास ही उनके पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे और उन्हें हल्की ठाेकर मार दी. इसके कारण वह असंतुलित हो गयीं और उनके गले से झपट्टा मार कर सोने की चेन छीन कर तेज गति से फरार हो गये. जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाला. इसमें बदमाशों की तस्वीर पुलिस के हाथ लगी है. पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी है. महिला के गले से मंगलसूत्र छीन कर भाग गये बदमाश: श्रीकृष्णापुरी थाने के सरदार पटेल पथ श्री भागवत कुंज अपार्टमेंट में रहने वाली महिला हेमा कुमारी सिन्हा के गले से बाइक सवार बदमाशों ने सोने का मंगलसूत्र झपट्टा मार कर छीन लिया. यह घटना 11 सितंबर की रात 8:45 बजे की है. इस संबंध में हेमा कुमारी ने श्रीकृष्णापुरी थाने में केस दर्ज करा दिया है. बताया जाता है कि हेमा कुमारी का दुकान पुष्पाजंलि अपार्टमेंट हैं. वह अपने काम को निबटा कर घर लौट रही थी. इसी दौरान बोरिंग रोड में सरोज शृंगार दुकान के पास बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार कर गले से मंगलसूत्र छीन लिया.

नाला राेड में महिला से चेन स्नैचिंग करने वाला गिरफ्तार

नाला राेड में इ-रिक्शा से जा रही महिला कृष्णा रानी के गले से सोने की चेन छीन कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया और जम कर पिटाई कर दी. इसका नाम लंगड़ा उर्फ रंगा है. वह नाला रोड के आंबेडकर भवन का रहने वाला है. उसके पास से छीनी गयी चेन बरामद कर ली गयी है. रंगा ने चेन छीनने के बाद भागने की कोशिश की. लेकिन महिला ने हो-हल्ला मचा दिया, तो लोग जुट गये और रंगा को खदेड़ कर पकड़ लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version