Patna : कार से मोबिल गिरने का झांसा देकर शातिर ने उड़ाया 63.5 हजार कैश व 15 लाख का चेक
पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में शातिर कार से मोबिल गिरने का झांसा देकर हार्डवेयर व्यापारी का बैग लेकर फरार हो गया. बैग में 63.5 हजार रुपये कैश, 15 लाख रुपये का चेक, नगर निगम से संबंधित कागजात और जरूरी दवाएं थीं.
संवाददाता, पटना : पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में शातिर कार से मोबिल गिरने का झांसा देकर हार्डवेयर व्यापारी का बैग लेकर फरार हो गया. बैग में 63.5 हजार रुपये कैश, 15 लाख रुपये का चेक, नगर निगम से संबंधित कागजात और जरूरी दवाएं थीं. इस संबंध में खुसरूपुर के रहने वाले व्यापारी प्रणय कुमार ने पत्रकार नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
अपनी शिकायत में प्रणय कुमार ने बताया कि वह गुरुवार की सुबह वह खुसरूपुर से किसी काम से पटना आये थे. इसी दौरान हनुमान नगर में बहन से मिलने चले गये. वहां से करीब 11:30 बजे निकले और 90 फुट पहुंचे. अचानक से एक व्यक्ति दौड़ते हुए आया और इशारा करने लगा. यह देख मैंने गाड़ी रोक दी. जब शीशा खोला, तो शख्स ने कहा कि कार से मोबिल गिर रहा है. मैं तुरंत नीचे उतरा, तो देखा कि मोबिल ऊपर से फेंका हुआ है. जैसे ही बोनेट खोला, तो देखा कि सब ठीक है. इतने में वह शख्स कार के पीछे वाली सीट पर रखा बैग लेकर फरार हो गया. बाद में पता चला कि कार पर मोबिल फेंका गया था.डेढ़ घंटे तक पीड़ित से पुलिस लिखवाती रही आवेदन
एसएसपी राजीव मिश्रा ने सभी थानेदारों को सख्त निर्देश देते रहते हैं कि कोई भी घटना की जानकारी होने पर पहले घटनास्थल पर पहुंचें. इसके बाद जांच करें और फिर आवेदन लें, लेकिन पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने लापरवाही बरतते हुए पीड़ित को थाने पर डेढ़ घंटे बैठाया और आवेदन लिखवाते रहे. पीड़ित ने बताया कि आवेदन में बार-बार पुलिस कह रही थी कि ऐसे नहीं, ऐसे लिखो. एक लाइन में लिखो, ये जानकारी दो, ये लिखना भूल गये. इस तरह करते-करते डेढ़ घंटा जब हो गया, तो वह गुस्से में बोले कि सर, पहले घटनास्थल पर चलिए, वहां सीसीटीवी फुटेज की जांच कीजिए. इतना कहने पर भी पुलिस ने त्वरित संज्ञान न लेकर पीड़ित को शुक्रवार को थाने आने को कहा. पुलिस ने यह भी कहा कि आकर पता कर लीजिएगा कि आपके द्वारा दिये गये आवेदन की प्राथमिकी दर्ज हुई या नहीं. इसके बाद पीड़ित चले गये.डायल 112 को फोन किया, तो लोकेशन पूछ कर थाना जाने को कहा
प्रणय ने बताया कि बैग गायब होने के बाद वह काफी खोजबीन करने लगे. इसके बाद तुरंत डायल 112 को फोन किया. उसने पहले लोकेशन पूछा और फिर कहा कि आप पत्रकार नगर थाना पहुंच जाइए. वहां थाने में आवेदन दीजिए. इसके बाद पुलिस वहां पहुंचेगी. बाद में जैसे-तैसे लोगों से पूछकर कार से मैं थाना पहुंचा, लेकिन घटनास्थल पर डायल 112 की टीम नहीं पहुंची.90 फुट पर पहले भी हो चुकी है घटना
बीते 18 फरवरी को कंकड़बाग थाना क्षेत्र के 90 फुट पत्रकार नगर निवासी सूरज कुमार का भी शातिर कार से लैपटॉप व कैश लेकर फरार हो गये. इस संबंध में सूरज ने कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसके बाद फिर से पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के 90 फुट पर शातिरों ने घटना को अंजाम दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है