बैंक मैनेजर का भाई बता मानसी चलने का झांसा देकर ठगे तीन मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड
निजी कंपनी के तीन कर्मियों को पटना जंक्शन परिसर में बदमाशों ने अपने को बैंक मैनेजर का भाई बता कर साथ में कार से मानसी चलने का झांसा दिया और तीन मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड ठग लिये.
-युवक की सक्रियता से एक गिरफ्तार, मोबाइल फोन व एटीएम बरामद, दो फरार पटना.निजी कंपनी में काम करने वाले तीन युवकों को पटना जंक्शन परिसर में बदमाशों ने अपने आप को बैंक मैनेजर का भाई बता कर साथ में कार से खगड़िया मानसी चलने का झांसा दिया और तीन मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड ठगी करके भाग गये. लेकिन उन युवकों की सक्रियता के कारण एक बदमाश अजीत पासवान पकड़ा गया. अजीत मूल रूप से बिहटा के शिलचंदपुर का रहने वाला है. हालांकि उसके साथ रहे दो अन्य बदमाश अमित कुमार व अजय कुमार फरार होने में सफल रहे. अजीत के पास से ठगी के दो मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड को बरामद कर लिया है. एक एटीएम उन लोगों ने फेंक दिया था, उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया. विजयवाड़ा से पहुंचे थे पटना जंक्शन और जाना था मानसी खगड़िया के बेलदौर वार्ड नंबर 19 निवासी देवराज कुमार अपने दो साथियों प्रिंस कुमार व संजीत कुमार सिंह के साथ विजयवाड़ा से पटना जंक्शन पहुंचे. इसके बाद वे लोग जंक्शन परिसर में खगड़िया मानसी जाने के लिए गाड़ी खोज रहे थे. इतने में ही एक युवक पहुंचा और उसने बताया कि वह बैंक मैनेजर का भाई है और कार मानसी जा रही है. इसके बाद चेकिंग करने के नाम पर तीनों से मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड मांग लिया. इसके बाद उसने दो और युवकों को बुलाया और खुद खिसक गया. उसके साथ रहे दो और बदमाश भी वहां से निकल गये. इन लोगों ने कुछ देर इंतजार किया कि वे लोग आयेंगे. लेकिन तीनों ठग भाग चुके थे. इसके बाद देवराज व उसके दोनों साथी जंक्शन परिसर से बाहर न्यू मार्केट के पास पहुंचे, जहां उन्होंने उस बदमाश को देख लिया. वह पान खा रहा था. इसके बाद दौड़ कर उसे पकड़ लिया. लेकिन उसके दो साथी भाग गये. पकड़े गये बदमाश अजीत के पास से दो मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड बरामद किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है