मनेर और खीरी माेड़ थानेदार को किया गया निलंबित

मनेर थानेदार सुनील कुमार भगत और खीरी माेड़ थानेदार शफीउल हक काे निलंबित कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 12:52 AM

बाढ़ थानेदार काे मनेर की कमान, खीरी माेड़ में भी नये थानेदार पटना. मनेर थानेदार सुनील कुमार भगत और खीरी माेड़ थानेदार शफीउल हक काे निलंबित कर दिया गया है. बाढ़ के थानेदार प्रदीप कुमार काे मनेर थाना का नया थानेदार बनाया गया. मिली जानकारी के अनुसार मनेर स्थित घाटाें पर पर बालू का अवैध खनन हाे रहा था. पुलिस के वरीय अधिकारी जब थानेदार सुनील से जानकारी लेते थे ताे बताया जा रहा था कि अवैध खनन नहीं हाे रहा है. शुक्रवार की रात और शनिवार काे जब सिटी एसपी वेस्ट ने बालू घाटाें में छापेमारी की ताे सुनील की पाेल खुल गयी. बालू का अवैध खनन हाे रहा था. खीरी माेड़ थाना इलाके में एक हत्या का केस दर्ज हुआ था. इस केस में थानेदार शफीउल हक वरीय अधिकारियाें के बार-बार कहने के बाद भी कार्रवाई और सही तरीके से जांच नहीं कर रहे थे. लापरवाही हाेने की वजह से एसएसपी ने जांच के बाद थानेदार को निलंबित कर दिया. वहीं पालीगंज एसडीपीओ कार्यालय के पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार काे बाढ़ का थानेदार बनाया गया. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि खीरी माेड़ थाने में बिहटा के जेएसआइ प्रवीण कुमार की पोस्टिंग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version