20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Himachal Election: हिमाचल में हुंकार भरेंगे मंगल पांडे, बिहार से बनाए गए भाजपा के इकलौते स्टार प्रचारक

हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. बीजेपी की 40 सदस्यों वाली स्टार प्रचारक की इस लिस्ट में बिहार भाजपा से सिर्फ एक ही सदस्य मंगल पांडे को प्रचारक बनाया गया है.

बिहार में भाजपा भले ही सत्ता से बाहर हो गई हो लेकिन राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता मंगल पाण्डेय के लिए सब कुछ अच्छा हो रहा है. बिहार सरकार से भाजपा के बाहर होने के बाद से बीजेपी ने मंगल पांडे को पहले पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी देते हुए उन्हें वहां का प्रभारी बनाया और अब उन्हें हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक की सूची में रखा गया है.

बिहार से इकलौते स्टार प्रचारक 

हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. बीजेपी की 40 सदस्यों वाली स्टार प्रचारक की इस लिस्ट में बिहार भाजपा से सिर्फ एक ही सदस्य को प्रचारक बनाया गया है. बिहार से मंगल पांडे के अलावा किसी अन्य नेता या मंत्री को प्रचारक नहीं बनाए जाने के बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि राजनीतिक रूप से पार्टी में मंगल पाण्डेय की यह एक बड़ी उपलब्धि है.

हिमाचल के प्रभारी भी रह चुके मंगल पांडे

बिहार में विधानसभा के उप चुनाव होने हैं इसके लिए भी मंगल पांडे को स्टार प्रचारक बनाया गया है. मंगल पाण्डेय को भाजपा द्वारा सौंपी गई इन जिम्मेदारियों के पीछे कई कारण हो सकते हैं. एक तो भाजपा ने पिछले बार हुए हिमाचल प्रदेश के चुनाव में जब विजय प्राप्त की थी उस वक्त हिमाचल प्रदेश में मंगल पाण्डेय ही भाजपा के प्रभारी थे. इसके अलावा भी मंगल पाण्डेय ने बिहार भाजपा में अहम भूमिका निभाई है. वो बिहार भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

Also Read: कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया परिवारवाद का आरोप, कहा- कार्यकर्ता नहीं नेता पुत्रों को दिया टिकट
भाजपा ने जारी की 40 सदस्यों की लिस्ट 

हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए भाजपा ने जो स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. उसमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम शामिल है. इसी लिस्ट में बिहार से मंगल पाण्डेय को भी शामिल किया गया है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है जिसका नतीजा 8 दिसंबर को आएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें