27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mango Festival: आम महोत्सव का आज, सीएम 4578 किस्माें से सजे आम का करेंगे उद्घाटन

Mango Festival बिहार के आम को इंटरनेशनल मार्केट में पहुंचाने एवं प्रसंस्करण की व्यवस्था को लेकर यह आयोजन किया जा रहा है. 2021 में जर्दालू आम को लंदन, दुबई व बहरीन भी भेजा गया था

Mango Festival मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पटना के ज्ञान भवन में आम महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. 22 व 23 जून को आयोजित होने वाले इस महोत्सव में आम के 4578 प्रदर्श लगाये गये हैं. कृषि मंत्री मंगल पांडेय और कृषि सचिव संजय अग्रवाल कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कृषि सचिव ने बताया कि राज्य में 1.63 लाख हेक्टेयर में आम की बागवानी होती है. 15.76 लाख टन आम का उत्पादन होता है. आम की तुड़ाई की अवधि 4-5 महीने होती है. कम अवधि में अधिक उत्पादन होने के कारण बड़ी मात्रा में आम सड़ जाते हैं. इससे उत्पादकों को क्षति होती है. इसे देखते हुए कई बड़े निर्यातकों, प्रसंस्करणकर्ता, उद्यमियों को बुलाया गया है. ये सीधे उत्पादक किसान और समूहों से संवाद करेंगे. बिहार के आम को इंटरनेशनल मार्केट में पहुंचाने एवं प्रसंस्करण की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने बताया कि 2021 में जर्दालू आम को लंदन, दुबई व बहरीन भी भेजा गया.

बेहतर प्रदर्श को मिलेगा पुरस्कार

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कृषकों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः 5,000, 4,000 और 3,000 रुपये मिलेंगे. राज्य के एक किसान को सभी वर्गाें में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर 10,000 रुपये का विशिष्ट पुरस्कार एवं आम शिरोमणि की उपाधि प्रदान की जायेगी.

आम खाओ प्रतियोगिता होगी, आचार व पौधे भी मिलेंगे

बच्चों के मनोरंजन के आम खाओ और आम फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस दौरान कच्चा-पक्का आम, आम के कलमी पौधे, आचार, आम की कुल्फी समेत कई अन्य उत्पाद भी मिलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें