गांधी मैदान में मैनहोल को ढकने का काम शुरू
गांधी मैदान के भीतर कई खुले मैनहोल को ढकने का काम शुरू कर दिया गया. सोमवार की शाम तक तीन से अधिक खुले मैनहोल के ढक्कन लगाये गये.
प्रभात खबर ने ‘गांधी मैदान में खुले हैं दर्जनों मैनहोल, हो सकता हादसा’ शीर्षक से खबर की थी प्रकाशित पटना. गांधी मैदान के भीतर कई खुले मैनहोल को ढकने का काम शुरू कर दिया गया. सोमवार की शाम तक तीन से अधिक खुले मैनहोल के ढक्कन लगाये गये. शेष 12 से अधिक मैनहोल के ढक्कन का प्रबंध किया जा रहा है. सोमवार को प्रभात खबर ने ‘गांधी मैदान के भीतर खुले है दर्जनों मैनहोल, हो सकता हादसा’ शीर्षक से अपना शहर पेज पर फोटो के साथ प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद प्रशासन की ओर से कार्रवाई शुरू की गयी. गांधी मैदान में पुस्तक मेला, डिज्नीलैंड, कश्मीरी उलेन मेला और सरस मेला चल रहा है. यहां हर दिन हजारों लोग गांधी मैदान आ-जा रहे हैं. खुले मैनहोल में इनके गिरने का खतरा हमेशा बना रहता है. नगर निगम के अनुसार नाली और उनके चैंबर के ढक्कन समेत यहां की अन्य व्यवस्था की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है