मनीष कश्यप पटना के बेऊर जेल से रिहा, बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थकों व परिजनों ने गले से लगाया
बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को पटना के बेऊर जेल से रिहा कर दिया गया है. मनीष कश्यप पूरे 9 महीने से अधिक समय के बाद जेल से रिहा हुए हैं. कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार को मनीष कश्यप को जेल से रिहा कर दिया गया.
Manish Kashyap News: बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को पटना के बेऊर जेल से रिहा कर दिया गया है. कोर्ट से आदेश जारी होने के बाद मनीष कश्यप को शनिवार को बेऊर जेल से रिहा किया गया. जेल के बाहर बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक जमे रहे और मनीष कश्यप के आने का इंतजार करते रहे. वहीं बेतिया जेल से कुछ पेपर बेऊर जेल आना था जिसके कारण रिहाई में थोड़ा विलंब भी हुआ. 9 महीने से अधिक समय जेल में बिताने के बाद मनीष कश्यप को रिहा कर दिया गया.
अदालत के आदेश के बाद रिहाई
आर्थिक अपराध की विशेष न्यायाधीश सारिका बहालिया ने मनीष कश्यप से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान आदेश जारी किए थे. यह आदेश न्यायिक अभिरक्षा में रहते हुए हथकड़ी पहन कर संवाददाताओं को बयान देने के मामले में उन्होंने जारी किया. बता दें कि कथित रूप से तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के खिलाफ हिंसा के फर्जी वीडियो जारी करने के तीन अन्य मामलों में मनीष कश्यप के खिलाफ जारी पेशी वारंट को अदालत ने मनीष कश्यप के अनुरोध पर वापस ले लिया. बाकी तीन मामलों में उन्हें पूर्व में ही जमानत हो चुकी थी. बता दें कि पत्रकार मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारि कुमार तिवारी लंबे समय से जेल में बंद थे. मार्च महीने में उन्होंने सरेंडर किया था और गिरफ्तारी की गयी थी.
एनएसए ने बढ़ा दी थी मुसीबत
पटना पुलिस की विशेष आर्थिक अपराध इकाई ने तमिलनाडु में कथित रूप से बिहारी मजदूरों के खिलाफ जारी हिंसा का फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोप में उनके खिलाफ आरोप लगाया था. मनीष कश्यप फरार चल रहे थे. जब मंझौलिया में उनके पैतृक आवास पर कुर्की जब्ती शुरू कर दी गयी तो मनीष कश्यप ने बेतिया में तब सरेंडर किया था.सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, मारपीट और रंगदारी के दो साल पुराने मामले में ये कुर्की चल रही थी. वहीं तमिलनाडु पुलिस ने मनीष कश्यप पर एनएसए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया तो उनकी मुश्किलें बढ़ गयी थीं. मनीष कश्यप को लंबे समय तक कोर्ट से राहत नहीं मिली थी लेकिन बाद में एनएसए अदालत के आदेश पर हटा दिया गया था.
Also Read: यूट्यूबर मनीष कश्यप को पटना हाई कोर्ट बड़ी राहत, हथकड़ी मामले में मिली जमानत
मनीष कश्यप ने रिहाई के बाद क्या कहा.
वहीं शनिवार को बेऊर जेल से रिहा होने के बाद मनीष कश्यप ने मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा कि वो निर्दोष थे. शुरू में उनके बारे में गलत तरीके से खबरें चलीं. वहीं मनीष कश्यप अपने समर्थकों से शांतिपूर्वक चलने की अपील करते दिखे. उन्होंने कहा कि ये अगर शांत नहीं रहेंगे तो उन्हें फिर से जेल में डाल दिये जाने की भी संभावना है. बता दें कि भारी संख्या में मनीष कश्यप के समर्थक बेऊर जेल पहुंचे थे.