संवाददाता,पटना
ओड़िसा कैडर के पूर्व आइएएस अधिकारी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्व सचिव मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को जदयू की विधिवत सदस्यता ग्रहण की. जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुमार कुशवाहा की उपस्थिति में पार्टी कार्यालय में उनको सदस्यता दिलायी. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिन्हा के बाद जदयू की सदस्यता लेनेवाले मनीष कुमार वर्मा दूसरे आइएएस अधिकारी हैं. 2000 बैच के मनीष वर्मा पटना और पूर्णिया के डीएम भी रह चुके हैं. जदयू की सदस्यता ग्रहण करने के बाद मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि पहले जदयू उनके दिल में था और अब वह इस दल में आ गये हैं. माना जा रहा है कि मनीष कुमार वर्मा को पार्टी में राष्ट्रीय स्तर की बड़ी जिम्मेवारी मिल सकती है. जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित भव्य समारोह में पार्टी की सदस्यता लेने के बाद मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि पार्टी की सदस्यता लेने के पहले उन्होंने सोमवार को सदस्य बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार और बिहार विकास मिशन में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव से त्यागपत्र दे दिया.साल 2012 में मुख्यमंत्री की बिजली सुधार के वायदे से हुए प्रभावित
मनीष वर्मा ने बताया कि उनके जीवन को एक घटना ने प्रभावित किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 2012 को 15 अगस्त को गांधी मैदान के मंच से राज्य की जनता को बिजली में सुधार के लिए वायदा किया और कहा कि अगर बिजली में सुधार नहीं हुआ तो वह वोट मांगने नहीं आयेंगे. यह देश के किसी नेता ने इस तरह का वायदा नहीं किया है. तीन साल में इस वायदे को पूरा करना असाधारण बात थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में लोग पूछ रहे थे बिजली आयी तो लोग कह रहे थे बिजली आ गयी. वे खुद लालटेन युग में पढ़ाई की और उसी युग में आइएएस बन गये. इस घटना ने उनको झकझोर दिया. मुख्यमंत्री अपना सब कुछ छोड़कर हर समय बिहार के विकास के लिए लगे रहते हैं. समाजवाद की बात सभी करते हैं पर असली समाजवाद यहीं है. बाकी जगह परिवारवाद हो गया.
झारखंड,यूपी और दिल्ली में जदयू के विस्तार में मिलेगा लाभ : संजय झा
जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने मनीष कुमार वर्मा का स्वागत करते हुए कहा कि उनका 20 साल का प्रशासनिक अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा.झारखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में पार्टी के विस्तार में मनीष वर्मा के अनुभव का लाभ मिलेगा.मनीष वर्मा के अनुभवों से पार्टी को मिलेगा लाभ : विजय चौधरी
वरिष्ठ नेता व संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी ने मनीष कुमार वर्मा का पार्टी में स्वागत किया. कहा कि जिस तरह से मनीष वर्मा ने कठिन परिस्थितियों में काम किये हैं उसके अनुभव का लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में उन्हीं का पदस्थापन होता है, जिस अधिकारी पर पूरा विश्वास होता है.
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पार्टी नेताओं में राम वचन राय, मंत्री जयंत कांत, मुख्यालय प्रभारी मनीष कुमार, प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश सिह सेतु, रंजीत कुमार झा, अनुप्रिया, नवीन कुमार आर्य सहित पार्टी के नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है