इमामगंज में मांझी की प्रतिष्ठा दांव पर
इमामगंज में मांझी की प्रतिष्ठा दांव पर
इमामगंज में राजनीतिक विरासत बचाने की लड़ाई में मांझी की पुत्र वधु दीपा सुमन का नाम सबसे ऊपर
राजद से आ सकता कोई नया चेहरामनोज कुमार, पटना
बताया जा रहा है कि हम की ओर से राजद उम्मीदवार उतारे जाने के बाद यहां से उम्मीदवार की घोषणा की जायेगी. 2020 में यहां से राजद ने उदय नारायण चौधरी को उतारा था. जीतन राम मांझी ने श्री चौधरी को पटखनी दी थी. इस बार भी उदय नारायण चौधरी समेत कई उम्मीदवारों के नाम की चर्चा है. श्री चौधरी चार बार इमामगंज विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं. चर्चा है कि राजद भी अपने पुराने लड़ाकों के परिवार के किसी सदस्य को मैदान में उतार सकता है. अगर स्थिति ऐसी बनती है, तो इस सीट पर विरासत बचाने की ही लड़ाई आगे बढ़ेगी.
एनडीए में मांझी की पार्टी को मिली इमामगंज की सीट
एनडीए के भीतर इमामगंज की सीट केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम को दी गयी है. इमामगंज सीट से मांझी पिछले दो विधानसभा चुनावों में लगातार जीत हासिल करते रहे हैं. इस बार उनके लोकसभा सीट जीतने के कारण इमामगंज की रिक्त सीट पर उपचुनाव कराया जारहा है.इमामगंज का जातीय गणित क्या है
इमामगंज में कोइरी जाति के वोटर निर्णायक हैं. मांझी के साथ सवर्ण वोटर भी सीट में अहम भूमिका निभाते हैं. इस सीट पर वर्ष 2020 में यहां कुल वोटर 2.86 लाख थे. इसमें 1.48 लाख (51.94%) पुरूष, 1.37 लाख (48.05%) महिला और 17 ट्रांसजेंडर वोटर हैं. पहली बार बने थे अंबिका सिंह विधायकइस सीट पर पहला चुनाव 1957 में हुआ था. तब अंबिका प्रसाद सिंह विधायक बने थे. 1962 के चुनाव में भी अंबिका प्रसाद सिंह जीते, 1967 के चुनाव में कांग्रेस के डी राम, 1969 में एसएसपी के ईश्वर दास, 1972 में कांग्रेस के अवधेश्वर राम जीते थे. 1980 और 1985 के चुनाव में कांग्रेस के श्रीचंद सिंह जीते. इसके बाद 1990 में जेडीयू के उदय नारायण चौधरी, 1995 में रामस्वरूप पासवान जीते. 2000, 2005 और 2010 के चुनाव में उदय नारायण चौधरी की जीत हुई. 2015 के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने जेडीयू के उदय नारायण चौधरी को पटखनी दे दी. 2020 में भी मांझी की ही जीत हुई थी.
2020 के चुनाव में किसे मिले कितने वोट पार्टी-उम्मीदवार-वोट-प्रतिशत हम-जीतन राम मांझी-78,762-45.36 प्रतिशतराजद-उदय नारायण चौधरी-62,728-36.12 प्रतिशत
लोजपा-शोभा सिन्हा-14197-08.18 प्रतिशतरालोजपा-जितेंद्र पासवान-2337-01.35 प्रतिशत
नोटा-4705-02.71 प्रतिशतडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है