19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prashant Kishor Jan Suraaj: कौन हैं मनोज भारती? जो बने हैं जन सुराज के पहले अध्यक्ष

Prashant Kishor Jan Suraaj: प्रशांत किशोर का जन सुराज अभियान बुधवार दो अक्टूबर को राजनीतिक दल में बदल गया है. जन सुराज पार्टी का पहला अध्यक्ष दलित समाज से आने वाले मनोज भारती को बनाया गया है. जानिए कौन हैं मनोज भारती...

Prashant Kishor Jan Suraaj: गांधी जयंती के दिन बिहार की सियासत में एक नए राजनीतिक दल का जन्म हुआ है. बीते दो साल से जनसुराज अभियान के तहत बिहार के गांवों में पद यात्रा कर रहे प्रशांत किशोर ने अपने संगठन को अब एक राजनीतिक दल का स्वरूप दे दिया है. जिसका नाम जन सुराज पार्टी रखा गया है. बुधवार को पटना के वेटनरी ग्राउंड में आयोजित जन सुराज स्थापना अधिवेशन में पार्टी का पहला कार्यवाहक अध्यक्ष भी नियुक्त कर लिया गया है. पार्टी के पहले अध्यक्ष दलित समाज से आते हैं.

मनोज भारती बने पहले कार्यवाहक अध्यक्ष

जन सुराज स्थापना अधिवेशन में मधुबनी के रहने वाले मनोज भारती को पार्टी का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया. प्रशांत किशोर ने दलित वर्ग से आने वाले मनोज भारती के नाम का एलान किया. मनोज भारती ने जमुई के सरकारी स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की है और बाद में उन्होंने IIT कानपुर से बी.टेक और IIT दिल्ली से एम.टेक किया है.

इसे भी पढ़ें: Jan Suraaj Party: कार्यक्रम स्थल तक पैदल जाएंगे प्रशांत किशोर, एक करोड़ सदस्यों के साथ बनेगी नयी पार्टी

चार देशों में राजदूत के रूप में किया है काम

मनोज भारती का करियर बेहद प्रतिष्ठित रहा है. आईआईटी से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा क्रैक की. भारतीय विदेश सेवा (IFS) के लिए उनका चयन हुआ. उन्होंने चार अलग-अलग देशों में भारत के राजदूत के रूप में कार्य किया है. अब वे प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जन सुराज पार्टी की दिशा तय करेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा है कि मनोज भारती उनसे भी ज्यादा काबिल हैं.

इस वीडियो को भी देखें:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें