15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : इंटर विशेष परीक्षा में कई परीक्षार्थी पहुंचे लेट, सेंटर पर उतरवाया गया जूता-मोजा

इंटर विशेष परीक्षा व इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 के पहले दिन सोमवार को दोनों पालियों में परीक्षा का आयोजन हुआ. पहले दिन कई केंद्रों पर परीक्षार्थी लेट से पहुंचे.

संवाददाता, पटना

इंटर विशेष परीक्षा व इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 के पहले दिन सोमवार को दोनों पालियों में परीक्षा का आयोजन हुआ. पहले दिन कई केंद्रों पर परीक्षार्थी लेट से पहुंचे. काफी परेशानी के बाद उन्हें सेंटर के अंदर प्रवेश दिया गया. वहीं, सभी सेंटरों पर जूता-मोजा पहन कर आने वाले परीक्षार्थियों से जूता उतरवाया गया. सेंटर के अंदर साइड में सभी स्टूडेंट्स ने जूता-मोजा उतार कर एग्जाम दिया. प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 बजे तक विज्ञान, वाणिज्य व कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. इसी प्रकार, द्वितीय पाली में दो बजे से 5:15 शाम तक में विज्ञान संकाय के जीव विज्ञान विषय, कला संकाय के इतिहास विषय व वोकेशनल कोर्स के अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा के लिए पटना जिले में कुल पांच केंद्र बनाये गये हैं. इसमें राजकीय बालक उच्च विद्यालय राजेंद्र नगर, पीएन एंग्लो संस्कृत हाइ स्कूल नया टोला, श्रीरघुनाथ प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय कंकड़बाग, बीएन कॉलेजिएट स्कूल व एसजीडी पाटलिपुत्र हाइस्कूल कदमकुआं में परीक्षा हुई.

आज फिजिक्स की परीक्षा

परीक्षा के दूसरे दिन 30 अप्रैल को प्रथम पाली 9:30 बजे से 12:45 बजे तक में विज्ञान संकाय के भौतिकी विषय, वाणिज्य संकाय के इंटरप्रेन्योर विषय व कला संकाय के मनोविज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी. द्वितीय पाली दो बजे से 5:15 बजे तक होगी. इसमें विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों के लिए कृषि विषय, कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए संगीत विषय व वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें