बिहार में कई मामले एक ही कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से बढ़े, नहीं छिपायें ट्रैवल हिस्ट्री : मुख्यमंत्री

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण उत्पन्न वर्तमान स्थिति पर बुधवार को मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की स्थिति, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उठाये जा रहे […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2020 2:08 AM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण उत्पन्न वर्तमान स्थिति पर बुधवार को मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की स्थिति, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उठाये जा रहे कदम तथा लॉकडाउन के दौरान लोगों की राहत के लिये किये जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले कुछ बढ़ रहे हैं, इससे घबराने की जरूरत नहीं है. कई मामले एक ही संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बढ़े हैं. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि सभी जिलों के अस्पतालों में आइसोलेशन वायरस की क्षमता बढ़ायी जाये. उन्होंने कहा कि साथ ही सभी जिलों में क्वारेंटाइन फैसिलिटिज की और बढ़ायी. स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी रखे और गहन अनुभव करे.

Next Article

Exit mobile version