जदयू प्रदेश संगठन में कई फेरबदल

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति से प्रदेश संगठन में कई फेरबदल किये गये. 13 प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं प्रभारी की नये सिरे से नियुक्ति की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 1:15 AM
an image

पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी बने जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, भारती मेहता महिला जदयू की बनीं प्रमुख

जदयू प्रदेश संगठन में कई फेरबदल

संवाददाता,पटना

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति से प्रदेश संगठन में कई फेरबदल किये गये. 13 प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं प्रभारी की नये सिरे से नियुक्ति की गयी. वहीं, विधानसभा प्रभारियों की सूची भी जारी कर दी गयी. प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के दस्तखत से जारी नयी सूची में पूर्व सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वे सांसद बनने के पूर्व भी अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रहे थे. वहीं, भारती मेहता को महिला जदयू का अध्यक्ष बनाया गया है. पूर्व मंत्री डाॅ रंजू गीता इस प्रकोष्ठ की प्रभारी होंगी. युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनीष कुमार को बनाया गया है वहीं, प्रभारी पूर्व विधायक बशिष्ठ सिंह को बनाया गया है. राधेश्याम को छात्र प्रकोष्ठ का अध्यक्ष एवं एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव को प्रभारी, अशरफ अंसारी को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष एवं मेजर इकबार हैदर को प्रभारी बनाया गया है.राजेश त्यागी को एससी प्रकोष्ठ का अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अरुण मांझी को प्रभारी,सुरेंद्र उरांव को एसटी प्रकोष्ठ का अध्यक्ष, मनोज कुमार को किसान प्रकोष्ठ का अध्यक्ष, डाॅ एलबी सिंह को चिकित्सा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष, धनजी प्रसाद को व्यावसायिक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष एवं विधान पार्षद ललन सर्राफ को प्रभारी, रामचरित्र प्रसाद को तकनीकी प्रकोष्ठ का अध्यक्ष,सुनील कुमार को शिक्षा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष एवं नीतीश पटेल को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है. इसी प्रकार पूर्व प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश सिंह सेतु को मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र का एवं छोटू सिंह को आरा के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है. सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारी की सूची जारी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version