कैंपस : पीपीयू : कई कॉलेजों ने यूनिवर्सिटी को नहीं भेजा सीआइए रिजल्ट, इस कारण रिजल्ट में अनुपस्थित
कॉलेजों की गलती से पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) के जारी रिजल्ट में गड़बड़ी सामने आयी है.
-स्टूडेंट्स परेशान, यूनिवर्सिटी ने दो दिनों के अंदर जमा करने को कहा सीआइए रिजल्ट -परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 27 नवंबर तक बढ़ी संवाददाता, पटना कॉलेजों की गलती से पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) के जारी रिजल्ट में गड़बड़ी सामने आयी है. शुक्रवार को सैकड़ों स्टूडेंट्स रिजल्ट में सुधार कराने के लिए पहुंचे थे. स्टूडेंट्स ने कहा कि कॉलेज की सीआइए की परीक्षा में शामिल होने के बाद भी रिजल्ट में अनुपस्थित दिखाया गया है. जबकि कई कॉलेजों में सीआइए का अंक ही यूनिवर्सिटी को नहीं भेजा है. इसके कारण रिजल्ट में काफी संख्या में स्टूडेंट्स फेल हैं. रिजल्ट में सुधार की मांग को लेकर स्टूडेंट्स ने अपना आवेदन प्रॉक्टर कक्ष में जमा किया. स्टूडेंट्स ने कहा कि इसकी वजह से आगे की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह जा रहे हैं. यह समस्या ग्रामीण कॉलेजों से लेकर शहर के लगभग कॉलेजों में दिख रही है. एएन कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के कई छात्रों के साथ ऐसा हुआ है. राजकीय महिला महाविद्यालय गर्दनीबाग के भी स्टूडेंट्स का यही हाल है. वहीं, एसपीएम कॉलेज, उदंतपुरी में सबसे अधिक छात्रों का रिजल्ट कॉलेज की वजह से फंसा है. यहां के प्राचार्य ने स्वीकार भी किया कि पहले सेमेस्टर के 82 छात्रों का सीआइए रिजल्ट नहीं भेजा गया है. आरएलएसवाइ कॉलेज बख्तियारपुर, नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ कई कॉलेजों के छात्र पहुंचे थे. कॉलेज स्तर से छात्रों का रिजल्ट नहीं भेजने की वजह से रिजल्ट में दिक्कत हुई. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार ने सभी प्राचार्यों को दो दिन के अंदर पूरे डॉक्यूमेंट के साथ छात्रों का रिजल्ट भेजने को कहा है, ताकि छात्रों के रिजल्ट में सुधार हो सके. बाद में किसी तरह का सुधार नहीं होगा. इसके लिए प्राचार्य दोषी होंगे. कॉलेज की गलती से यूनिवर्सिटी को परेशानी उठानी पड़ती है. उन्होंने बताया कि छात्रों के हित को देखते हुए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 27 नवंबर तक बढ़ा दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है