23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल संसाधन व ऊर्जा विभाग के कई ठेकेदार इडी के रडार पर

मनी लांड्रिंग मामले में जल संसाधन विभाग और ऊर्जा विभाग के कई ठेकेदार इडी के राडार पर हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी इन ठेकेदाराें की कुंडली खंगालने में जुटी है.

संवाददाता, पटना मनी लांड्रिंग मामले में जल संसाधन विभाग और ऊर्जा विभाग के कई ठेकेदार इडी के राडार पर हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी इन ठेकेदाराें की कुंडली खंगालने में जुटी है. इस मामले में आइएएस संजीव हंस, राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव, ठेकेदार प्रवीण चाैधरी, बिचाैलिया शादाब खान और काराेबारी पुष्पराज बजाज फिलहाल बेऊर जेल में बंद हैं. इडी इन सबाें को सात-सात दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है. इन लाेगों से मिले सुराग के बाद इडी ने जांच तेज कर दी है. आने वाले दिनों में संजीव हंस और गुलाब यादव की पत्नी के साथ ही दोनों के करीबी रिश्तेदाराें काे नाेटिस देकर इडी पूछताछ के लिए बुला सकती है. इन सबाें के खिलाफ मनी लांड्रिंग का साक्ष्य मिलने के बाद गिरफ्तारी भी हाे सकती है. मामले में संजीव, गुलाब के अलावा 13 नामजद और अन्य अज्ञात पर इडी ने अपने यहां केस दर्ज कर रखा है. साथ ही बिहार पुलिस की जांच एजेंसी एसवीयू ने भी अपने यहां इडी की सिफारिश और सरकार से अनुमति मिलने के बाद केस दर्ज किया है. एसवीयू भी अपने स्तर से जांच करने में जुटी है. संजीव और गुलाब यादव की पत्नी भी हैं नामजद इस मामले में संजीव, गुलाब, प्रवीण चाैधरी के अलावा संजीव की पत्नी मोना हंस, गुलाब की पत्नी अंबिका यादव, संजीव हंस के ब्रदर इन लाॅ गुरु बालतेज, संजीव के पिता लक्ष्मण दास के अलावा आनंद ट्रेडिंग कारपोरेशन के देवेंद्र सिंह आनंद, सिंगला कंस्ट्रक्शन से जुड़े सुरेश सिंगला, सुरेश सिंगला के रिश्तेदार कमलकांत गुप्ता, एक्स आर्मी मेंस प्रोटेक्शन सर्विस के सुनील सिन्हा, एक महिला वकील और तरुण राघव नामजद आराेपी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें