14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के कई जिलें भीषण गर्मी के चपेट में, दुकानें खोलने के समय में किया गया परिवर्तन

कोरोना महामारी के बीच बिहार के कई जिलों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. राज्य के कई जिलों में पारा 45 तक पहुंच गया है. बिहार के औरंगाबाद और गया जिलों में दुकानें खोलने के समय में परिवर्तन किया गया है.

पटना : कोरोना महामारी के बीच बिहार के कई जिलों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. राज्य के कई जिलों में पारा 45 तक पहुंच गया है. बिहार के औरंगाबाद में भी भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है. गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कई दिशा निर्देश जारी किया हैं. सोमवार को औरंगाबाद का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. अगले दो दिनों तक तापमान में और ज्यादा बढोतरी का अनुमान मौसम विभाग द्वारा जताया गया है. लगातर बढ़ रहे तापमान और लू को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन कई कदम उठाये हैं.

डीएम ने सभी दुकान को मंगलवार से अगले आदेश तक सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही खोलने का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही आमलोगों से दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है. दूसरी तरफ हीटवेव से बचाव के लिए जिला प्रशासन स्वास्थय विभाग के साथ मिलकर तैयारी में जुट गया है. ताकि हीटवेव के मरीजों का इलाज समय रहते किया जा सके. पिछले साल औरंगाबाद में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. ज्ञात हो कि पिछले साल गया समेत समूचे मगध क्षेत्र में हीट वेव का काफी असर हुआ था, औरंगाबाद में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पिछले साल बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय जिले का दौरा किया था, वही अधिकारियों को कई तरह के निर्देश दिये थे.

गया में दुकान खोलने के समय में किया गया परिवर्तन

गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन अवधि और मौसम विभाग द्वारा प्रसारित चेतावनी व तापमान में हो रही लगातार वृद्धि के मद्देनजर आम जनों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए दुकानों/प्रतिष्ठानों को खोलने के समय में बदलाव किया गया है. डीएम ने बताया है कि पूर्व निर्धारित समय पुर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 01.00 बजे तक तथा अपराह्न 03.00 बजे से अपराह्न 05.00 बजे तक को संशोधित करते हुए दुकानों/प्रतिष्ठानों को खोलने की अवधि सुबह 07.00 बजे से 12.00 बजे तक निर्धारित किया गया है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें