पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर नीतीश, मोदी, लालू और तेजस्वी समेत सभी पार्टियों के नेताओं ने जताया शोक
पटना : भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद देश में शोक की लहर है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान समेत बिहार के कई नेताओं ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुःख जताया है.
पटना : भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद देश में शोक की लहर है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान समेत बिहार के कई नेताओं ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर दुःख जताया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि मख्यमंत्री ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी प्रख्यात राजनेता, कुशल प्रशासक, प्रखर वक्ता एवं राजनीति के ऐसे अजातशत्रु थे, जिन्हें पक्ष और विपक्ष समान रूप से आदर और सम्मान देते थे. उन्होंने भारतीय राजनीति में शुचिता और नैतिक मूल्यों की लंबी लकीर खींची है.
नीतीश कुमार ने कहा है कि प्रणब मुखर्जी से मेरा आत्मीय संबंध रहा है और उन्होंने कई मौकों पर मेरा मार्गदर्शन भी किया है. उनके निधन से देश की राजनीति में शून्यता की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति भी है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांत तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि प्रणब दा जब वित्त मंत्री थे, तब मैं राज्य के वित्तमंत्रियों का अध्यक्ष था. मुझे उनसे कई बार मिलने का अवसर मिला. उनकी तीक्ष्ण बुद्धि और तेज यादाश्त से चकित था. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदना है.
वहीं, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं. भारतीय राजनीति में उनका अहम कद था. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ। भारतीय राजनीति में उनका अहम क़द था। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 31, 2020
It was on persuasion of Pranab Da then FM that I became Chairman of Empowered Committee of State FMs .I had an opportunity to meet him several times & was amazed of his intellect & razor sharp https://t.co/skl6N1P4RQ condolences to the bereaved family.
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 31, 2020
पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी जी के निधन की खबर से काफी व्यथित हूं। प्रणब दा के साथ मेरा काफी पुराना संबंध रहा। उनकी अध्यक्षता में अनेक संसदीय समितियों में साथ काम करने का मौका मिला। उनसे बहुत कुछ सीखा और हमेशा उनका स्नेह बना रहा। मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। ॐ शांति
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) August 31, 2020
Saddened to hear this! My deepest and sincere condolences to you and your family. Indeed, A great loss for the country. He shall always be remembered. https://t.co/LDmAshGQkY
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 31, 2020
भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे एवं परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति दे।
।।ॐ शांति ॐ।।#PranabMukherjee pic.twitter.com/vX1fYoKp60— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) August 31, 2020
Deeply pained to hear of the demise of former President Pranab Mukherjee. Will always remember him as a thorough parliamentarian and a formidable debater. May his soul rest in eternal peace. Om Shanti! #PranabMukherjee
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) August 31, 2020
Deeply mourn the sad demise of Bharat Ratna Pranab Babu- former President of India and a true statesman. Left his imprint on governance, polity and Parliament. I was fortunate to get his guidance and also affection.
May his soul Rest In Peace.— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 31, 2020
पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी जी के निधन की दुःखद खबर आ रही है। भारत की राजनीति में उनका योगदान अविस्मरणीय है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति दें। #PranabMukherjee pic.twitter.com/doBfWOW2mY
— Nityanand Rai (@nityanandraibjp) August 31, 2020
प्रणब दा से जुड़ी तमाम यादें इस वक्त आंखों के सामने हैं।आपके साथ भागलपुर के विक्रमशिला का दौरा आज भी दिल के बेहद करीब है।जब भी मैं राष्ट्रपति भवन में आपसे सपरिवार मिला और आपने जो स्नेह दिया,वो हम कभी नहीं भूल पाएंगे।आपकी यादें हमारे दिल में हमेशा जिंदा रहेंगी। @CitiznMukherjee
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) August 31, 2020
भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति और एक सच्चे राजनेता प्रणब बाबू का निधन हो गया।
उन्होंने शासन,राजनीति,समाज और संसद पर अपनी अमिट छाप छोड़ी।
प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे।— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 31, 2020
लब्धप्रतिष्ठित, बुद्धिजीवी लंबे समय तक राजनीति में रहकर देश सेवा करने वाले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका सानिध्य अविस्मरणीय है।
उनके निधन से भारतीय राजनीति के एक युग का अवसान हो गया। उन्हें हमारा शत-शत नमन ! #PranabMukherjee pic.twitter.com/WWNiFMP33T— Rajiv Pratap Rudy (@RajivPratapRudy) August 31, 2020
पूर्व राष्ट्रपति मा० प्रणव मुखर्जी का निधन
मर्मान्तक व पीड़ादायक है
प्रख्यात राजनेता सुचिता के प्रतीक
लंबा संसदीय जीवन एवं परंपरा संस्कृति
के प्रति अगाध प्रेम नई पीढ़ी के लिए
अनुकरणीय होगा
बिहार से उनका भावनात्मक लगाव भी
प्रेरणादायक रहा है
ईश्वर दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान करें pic.twitter.com/nIKUOAsH5S— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) August 31, 2020
India's finest Citizen, a tall leader, doyen of Indian politics and visionary par excellence – #PranabMukherjee is no more with us.
His wit, wisdom and worldview shall continue to inspire us forever.
I deeply mourn his demise and offer my prayers. pic.twitter.com/y3dxkvvKk7
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) August 31, 2020
एक अध्याय का अंत
प्रणब दा नहीं रहे ।
ॐ शांति #PranabMukherjee— Dr. Madan Mohan Jha (@DrMadanMohanJha) August 31, 2020
भावभीनी श्रद्धांजलि….
प्रणव बाबू अमर रहें……. pic.twitter.com/0hBvlHvT1i— Prem Chandra Mishra (@PremChandraMis2) August 31, 2020
देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन से आहत हूँ।
ईश्वर उनकी पुण्यात्मा को शांति दे और परिवार को संबल प्रदान करे।
ॐ शांति।#PranabMukherjee pic.twitter.com/Dx96smzm5W— Rajiv Ranjan Prasad (@RajivRanjanJDU) August 31, 2020
राजनीति के कई युगों के दृष्टि ज्ञाता भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न श्री प्रणव मुखर्जी हमारे बीच नहीं रहे , उनको भाव भीनी श्रधांजलि , 🙏🙏🙏ॐ शान्ति
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) August 31, 2020
#भारत के पूर्व राष्ट्रपति #प्रणब_मुखर्जी जी के निधन पर शत शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ🙏🏻
Heartfelt Tribute & Condolences on the sad demise of former President of India #PranabMukherjee ji🙏🏻 #India
— Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) August 31, 2020
पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी जी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करती हूँ।
हम सभी की यादों में उनके लम्बे सार्वजनिक जीवन का कोई ना हिस्सा ज़रूर होगा! विदेश, वित्त व रक्षा मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहकर उन्होंने देश की लम्बी सेवा की!#PranabMukherjee pic.twitter.com/VBtflceVmG
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) August 31, 2020
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन से अत्यंत दुखी हूं। उनके निधन से देश ने एक अनुभवी जननेता और कुशल प्रशासक खो दिया। वे देश के सच्चे सेवक थे। राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने देश के मान-सम्मान को आगे बढ़ाया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिजनों संबल प्रदान करें।#India pic.twitter.com/WdREomTZQW
— Nand Kishore Yadav (@nkishoreyadav) August 31, 2020
देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न से सम्मानित प्रणब मुखर्जी जी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि I pic.twitter.com/34Q3Aehra0
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) August 31, 2020
देश के पूर्व राष्ट्रपति माननीय श्री प्रणव मुखर्जी जी का निधन अत्यंत दुःखद है। वे संसदीय मामलों के विशेषज्ञ थे। विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने देश की सेवा की। उन्हें देशवासी हमेशा याद रखेंगे। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति व परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना करता हूँ। pic.twitter.com/m8oO9rhLm1
— Ashwini Kr. Choubey (@AshwiniKChoubey) August 31, 2020
भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूँ। प्रणव मुखर्जी जी एक कुशल राजनेता थे। वे देश के सबसे दिग्गज नेताओं में एक थे। उनके निधन से न केवल सामाजिक बल्कि राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें। ॐ शांति!
— Dr CP Thakur (@cpthakurbjp) August 31, 2020
Sad to hear the passing away of Former President of India Bharat Ratna Shri Pranab Mukherjee Sir.
You will be missed by all Indians across the world for the tireless service and dedicated work for our beloved motherland. Condolences to the family of Pranab da 🙏🏻 pic.twitter.com/f7bJ9nDclt
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 31, 2020
देश के पूर्व राष्ट्रपति 'भारत रत्न' डॉ. प्रणब मुखर्जी जी के निधन की खबर दुःखद है। उनके चले जाने से देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है। वे एक कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ उम्दा व्यक्तित्व के धनी थे।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को संबल की कामना करता हूं।#RIP_PranabDa 🙏 pic.twitter.com/JMQfCyLakS
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLJD) August 31, 2020
Deeply saddened by the passing away of Shri Pranab Mukherjee. The country has lost an elder statesman in his death.
I pray for His Sadgati and offer my deepest condolences to His Family. Om Shanti.#PranabMukherjee pic.twitter.com/m4DFkn73aU
— Madhaw Anand (@MAnandOfficial) August 31, 2020
पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न श्री प्रणव मुखर्जी का निधन भारतीय लोकतंत्र की अपूरणीय क्षति है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.भावभीनी श्रद्धांजलि! #PranabMukherjee pic.twitter.com/aQtP6FrOIq
— Mukesh Sahani (@sonofmallah) August 31, 2020