सत्ता में आने पर महिलाओं को हर माह ~2500 देने का राजद का वादा
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सत्ता में आने पर ‘माई-बहिन मान’ योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये देने का प्रस्ताव पारित किया गया.
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर संवाददाता, पटना राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सत्ता में आने पर ‘माई-बहिन मान’ योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये देने का प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को 400 से बढ़ाकर प्रतिमाह 1500 रुपये करने, 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने, रसोई गैस 500 रुपये करने के प्रस्ताव पारित किये गये. पुरखों की विरासत अक्षुण्ण रखने व सामाजिक न्याय विरोधी शक्तियों के विरोध करने के निर्णय लिये गये. पटना के मौर्या होटल में शनिवार को आयोजित बैठक का उद्घाटन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने किया. प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने स्वागत किया. राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महासचिव का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. भोला यादव ने सांगठनिक चुनाव के कार्यक्रम को पेश किया. पार्टी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया. विस सीटों पर अभी कोई बात नहीं: तेजस्वी : तेजस्वी यादव ने कहा कि 24 जनवरी को फुलपरास में कर्पूरी जयंती मनायी जायेगी. लालू प्रसाद ने पार्टी की स्थापना की. संघर्ष किया. उनकी विचारधारा को आगे बढ़ायेंगे. विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर पूछे सवाल में तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी इस पर कोई बात नहीं हुई है. राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार में हमारी सरकार बनेगी. प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि तेजस्वी यादव के पास बिहार के विकास का ब्लू प्रिंट है. राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने कहा कि कार्यकर्ता बूथ कमेटी को मजबूत करें. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, पूर्व विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी, विधायक भाई बीरेंद्र, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, शिवचंद्र राम, पूर्व सांसद मंगनीलाल मंडल, राज्यसभा सांसद मनोज झा, संजय यादव, सांसद अभय कुशवाहा आदि मौजूद थे. 21 जून को प्रदेश व पांच जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा जिला इकाइयों व जिलों से राज्य परिषद के सदस्यों का चुनाव 31 मई से दो जून के बीच होगा. 21 जून को प्रदेश अध्यक्ष व पांच जुलाई को पटना में राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. जयप्रकाश नारायण यादव और डॉ रामचंद्र पूर्वे को राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं चित्तरंजन गगन को सहायक राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया. राजद का खुला अधिवेशन पांच जुलाई को बापू सभागार में पटना. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिलाओं के संदर्भ में दिये बयान पर जबरदस्त कटाक्ष किया है. कहा है कि लगता है कि उनके आने के बाद ही बिहार में सारा विकास हुआ है. उन्होंने सीएम के बयान को शर्मसार करने वाला बताया है. कहा कि उनके बयान से पूरे बिहार का माथा झुक गया है. स्वयं को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाये जाने पर राजद के प्रस्ताव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इसके लिए पूरी पार्टी का आभार है. लालू प्रसाद हमारी पार्टी का नेतृत्व करते रहेंगे कहा कि इस बार विधानसभा में निश्चित ही महागठबंधन की सरकार बनेगी. हम लोग सदस्यता अभियान पर पूरा फोकस करेंगे. इस बार हमारी सरकार बनने पर बिहार को हम विकसित राज्यों की कतार में ले जायेंगे. उन्होंने बताया कि हमारा खुला अधिवेशन पांच जुलाई को बापू सभागार में आयोजित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है