सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए कई प्रस्ताव आये

बिहार में पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों के लिए सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए कई कंपनियां तैयार हुई हैं. किसानों को उनकी जमीन पर सोलर प्लांट लगाने हेतु ऋण देने के लिए कई बैंकों ने अपनी सहमति दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 2:04 AM

संवाददाता,पटना बिहार में पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों के लिए सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए कई कंपनियां तैयार हुई हैं. किसानों को उनकी जमीन पर सोलर प्लांट लगाने हेतु ऋण देने के लिए कई बैंकों ने अपनी सहमति दी है. अब किसानों की मदद के लिए कंपनियां भी सामने आ रही हैं. बिहार में पीएम कुसुम योजना के तहत 1235 कृषि फीडरों के सोलराइजेशन के लिए उपकेंद्र के लगभग पांच किमी के दायरे में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए निविदा जारी की गयी थी. इस बाबत जानकारी मिलने के बाद कंपनियों ने किसानों के हित में सोलर प्लांट लगाने के लिए अपने प्रस्ताव भेजने शुरू किये. प्रस्ताव भेजने वाली कंपनियों में वारी, जैक्शन, तथा गौतम सोलर प्रमुख हैं. सोलर प्लांट लगाने के इच्छुक किसान कंपनियों के द्वारा नंबर जारी किये गये हैं. वारी- 9631017079, जैक्शन- 9199061162, और गौतम सोलर- 9311762820. इस योजना के लिए कई बैंकों के प्रतिनिधियों ने विद्धुत भवन में एक अहम बैठक के दौरान पहले ही किसानों को सोलर प्लांट लगाने के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध कराने की अपनी सहमति दे दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version