श्रावणी मेले के लिए चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें
पटना-आसनसोल, सियालदह-बनारस एवं गोरखपुर-देवघर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल का परिचालन किया जायेगा.
संवाददाता, पटना
श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा पटना-आसनसोल, सियालदह-बनारस एवं गोरखपुर-देवघर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल का परिचालन किया जायेगा. साथ ही मेला अवधि के दौरान जसीडीह स्टेशन पर कुछ ट्रेनों को छोड़कर अन्य सभी का न्यूनतम ठहराव बढ़ाकर पांच मिनट किया गया तथा सुलतानगंज स्टेशन पर एक जोड़ी ट्रेन का दो मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है.
श्रावणी मेला स्पेशल :
गाड़ी सं. 03511/03512 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में दो दिन) यह स्पेशल पटना और आसनसोल के बीच 22 जुलाई से 20 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन चलायी जायेगी. गाड़ी सं. 03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 22 जुलाई से 19 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन सोमवार और बुधवार को आसनसोल से 16.50 बजे खुलकर 18.34 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 23.55 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 23 जुलाई से 20 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं गुरुवार को पटना से 01.15 बजे खुलकर 06.20 बजे जसीडीह रुकते हुए 08.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. गाड़ी सं. 03113/03114 सियालदह-बनारस-सियालदह श्रावणी मेला स्पेशल (जसीडीह-पटना-डीडीयू के रास्ते) गाड़ी सं. 03113 सियालदह-बनारस श्रावणी मेला स्पेशल 27 जुलाई से 17 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को सियालदह से 23.55 बजे खुलकर, 10.30 बजे पटना पहुंचेगी. इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें चलेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है