8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पालीगंज में माओवादी ने पर्चा चिपका कार्यकर्ता को पार्टी से किया निष्कासित

माओवादी संगठन द्वारा खीरीमोड़ थाना क्षेत्र में तीन जगहों पर पर्चा चिपका कर अपनी ही पार्टी के एक कार्यकर्ता पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने व पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगा उसे पार्टी से निष्कासित किये जाने की जानकारी दी.

पालीगंज. माओवादी संगठन द्वारा खीरीमोड़ थाना क्षेत्र में तीन जगहों पर पर्चा चिपका कर अपनी ही पार्टी के एक कार्यकर्ता पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने व पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगा उसे पार्टी से निष्कासित किये जाने की जानकारी दी. साथ ही उस पर हत्या, जमीन कब्जा कर संगठन को बदनाम करने का भी आरोप लगाया. साथ ही संगठन के सामने आत्मसमर्पण करने का भी फरमान जारी किया. नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की बात कही. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची खीरी मोड़ पुलिस पर्चा उखाड़कर ले गयी. पर्चा सटने की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. माओवादी संगठन के उत्तरी एरिया सब जोन कमेटी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( माओवादी) की ओर से गौसगंज, निरखपुर व निरखपुर बिगहा पर पर्चा चिपकाया गया है. पर्चे में जानकारी दी गयी है कि निरखपुर गांव निवासी सतीश महतो विगत कई वर्षों से माओवादी पार्टी से जुड़ा था. इस दौरान उन्होंने पुलिस का मुखबिर बनकर अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता धर्मवीर उर्फ बादल को गिरफ्तार कराने का प्रयास किया था. साथ ही पार्टी के आड़ में चोर, लुटेरे से साठ-गांठ कर हत्या, लूटपाट व चोरी के साथ-साथ अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करा रहा था. इसे देखते हुए सतीश महतो को पार्टी से निष्कासित किया गया है. डीएसपी 1 प्रीतम कुमार ने बताया कि यह असामाजिक तत्वों का काम है. पुलिस जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें