Bihar News: नशामुक्त बिहार के लिए 6 नवंबर को दौड़ेगा पटना, विजेता को दिया जाएगा नकद इनाम

नशा मुक्त बिहार के लिए दौड़ का आयोजन दो श्रेणियों में बालक एवं बालिका के लिए एक साथ किया जायेगा. प्रथम श्रेणी में 16 वर्ष से कम उम्र के बालक एवं बालिका पांच किलोमीटर तथा द्वितीय श्रेणी 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष 10 किलोमीटर तक दौड़ेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2022 5:51 AM

पटना में आगामी छह नवंबर को नशामुक्त बिहार दौड़ का आयोजन होने जा रहा है. बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में पटना जिला में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पटना जिला के निवासी भाग ले सकते हैं. इस मैराथन दौड़ का आयोजन दो श्रेणियों में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों का एक साथ किया जायेगा. प्रथम श्रेणी में 16 वर्ष से कम उम्र के बालक एवं बालिका पांच किलोमीटर तथा द्वितीय श्रेणी 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष 10 किलोमीटर तक दौड़ेंगे.

गांधी मैदान से मरीन ड्राइव तक दौड़ 

प्रतिभागियों को अपने स्कूल का आइ कार्ड जिसमें जन्म तिथि एवं वर्ग तथा विद्यालय प्रधान का हस्ताक्षर मुहर हो. दौड़ के समय साथ लाना अनिवार्य होगा. यह दौड़ सुबह छह बजे से प्रारंभ हो जायेगी. बालक तथा बालिका वर्ग में अलग-अलग श्रेणी में आयोजित होगी. गांधी मैदान गेट नंबर 1 से मरीन ड्राइव और गांधी मैदान गेट नंबर 1 के रूट में इसका आयोजन होगा.

कैसे करें निबंधन 

इसकी जानकारी देते हुए पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि इच्छुक प्रतिभागियों द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में निबंधन किया जा सकता है. इ-मेल आईडी jilakhelpatna@gmail.com पर ऑनलाइन मोड में तथा कंकड़बाग में पाटलिपुत्र खेल परिसर स्थित जिला खेल पदाधिकारी के कार्यालय में ऑफलाइन मोड में निबंधन किया जा सकता है. निबंधन की अंतिम तिथि 4 नवम्बर, 2022 है. प्रतिभागियों को इस आशय का स्व-घोषणा पत्र समर्पित करना होगा कि वे ‘‘नशामुक्त बिहार दौड़’’ में स्वेच्छा से भाग ले रहे हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं है तथा वे पूर्णतः स्वस्थ हैं.

पुरस्कार स्वरूप नगद राशि दी जायेगी

डीएम ने कहा कि जिले में दोनों श्रेणियों में प्रथम स्थान से लेकर दसवें स्थान तक आने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि दी जायेगी. प्रथम स्थान पाने वाले को 5,000/- रुपये, द्वितीय को 3,000/- तथा तृतीय स्थान पाने वाले को 2,000/- एवं इसके बाद दसवें स्थान तक आने वाले सभी प्रतिभागियों को 1,000/- रुपये नगद इनाम दिया जायेगा. साथ ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान आने वाले प्रतिभागी को ट्रैकशूट भी दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version