बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च

patna news:पटना सिटी. बांग्लादेश में हिंदु, सिख जैन व बौद्ध धर्मानुरागियों पर हो रहे अत्याचार और धर्म स्थलों पर हो रहे हमले के खिलाफ में मंगलवार सनातन धर्मसभा व पाटलिपुत्र परिषद की ओर से आक्रोश मार्च निकाला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 11:49 PM

पटना सिटी. बांग्लादेश में हिंदु, सिख जैन व बौद्ध धर्मानुरागियों पर हो रहे अत्याचार और धर्म स्थलों पर हो रहे हमले के खिलाफ में मंगलवार सनातन धर्मसभा व पाटलिपुत्र परिषद की ओर से आक्रोश मार्च निकाला गया. मंगल तालाब स्थित त्रिमूर्ति चौक से निकला आक्रोश मार्च गुरु गोविंद सिंह पथ गुरुद्वारा होते हुए, गुरु द्वारा, कंगन घाट होते हुए भगत सिंह चौक पहुंचा. जहां पर सभा की गयी. सनातन धर्मसभा अध्यक्ष डॉ त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा व महासचिव संजीव कुमार यादव के नेतृत्व में मार्च में शामिल लोग विरोध करते हुए कहा कि गैर-मुस्लिम अल्पसंख्यकों पर हमले की बर्बर घटनाओं पर वहां की सरकार चुप्पी साधे हुए है. साजिश के तहत शांति प्रिय देश भारत को युद्ध में धकेलने की तैयारी की जा रही है. इन लोगों ने संयुक्त राष्ट्र संघ को चुप्पी तोड़ोने और जिहादियों पर कार्रवाई करने की मांग उठायी. कार्यकम का संचालन संजीव पटवा व धन्यवाद ज्ञापन सुजीत कसेरा ने किया. आक्रोश मार्च में बिहार सिख फेडरेशन के अध्यक्ष सरदार दिलीप सिंह, सरदार हरजीत सिंह, विजय पासवान, तेरापंथ संस्था अध्यक्ष प्रकाश कोठारी, बाबा विवेक दिवेदी, अजय यादव, विनय कुमार, नैयर इकबाल, नवीन रस्तोगी, राहुल कुमार, बलराम मथुरी, विनोद किसलय, अरुण मिश्र, जेपी जेठली, सरदार राजेश अकाली, सुनीता गुप्ता, साधना गुड़िया, राहुल कुमार के साथ गौ मानव सेवा संस्थान, गायत्री परिवार, दिगंबर जैन परिषद के अन्य साथ अन्य संगठनों के जुड़े लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version