शांति व्यवस्था को लेकर निकाला मार्च
Patna News : बुधवार को फतुहा डीएसपी-वन निखिल कुमार और थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज नेतृत्व में दर्जनों मोटरसाइकिल से व पैदल पुलिस के जवानों ने फतुहा शहर में फ्लैग मार्च किया.
फतुहा. बुधवार को फतुहा डीएसपी-वन निखिल कुमार और थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज नेतृत्व में दर्जनों मोटरसाइकिल से व पैदल पुलिस के जवानों ने फतुहा शहर में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च फतुहा थाने से निकल कर महारानी चौक, स्टेशन रोड, रायपुर, छोटी लाइन, सोनारू होते हुए वापस फतुहा थाना पहुंची. फतुहा डीएसपी-वन निखिल कुमार ने बताया कि किसी भी परिस्थिति में दुर्गा पूजा में असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा.पुलिस ने शहर के पूजा पंडालों की जांच की
मसौढ़ी. दशहरा को लेकर मसौढ़ी पुलिस असामाजिक तत्वों के बीच भय दिखाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही है. बुधवार देर शाम एसडीपीओ नभ वैभव व थानाध्यक्ष के नेतृत्व में शहर के चौक चौराहों व सड़क पर इधर उधर वेवजह घूम रहे युवकों को रोक उन्हें चेतावनी दी और कहा कि शाम के बाद बिना काम के नहीं घूमना है. इस दौरान पुलिस बाइक सवार को भी चेक किया. इधर बाद में शहर में स्थापित होने वाले पूजा पंडालों को जाकर पुलिस जांच की. इस दौरान पुलिस पूजा पंडाल को देखा और नियमसंगत पंडाल का निर्माण करने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है