पटना : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) फेज-3 की सड़क अब मंडी, कोल्ड स्टोरेज, पीएचसी, एग्रो इंडस्ट्री, शूगर मिल, कॉलेज, हायर सेकेंडरी स्कूल, वेटनरी हॉस्पिटल, प्रखंड व पंचायत मुख्यालय से होकर गुजरेगी. इसके लिए 20 जिलों में फैसिलिटी मैपिंग का काम होगा. इसमें से 15 जिलों में काम करने के लिए अलग-अलग पदाधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है और उनसे इसकी रिपोर्ट चार जून तक मांगी है. इसका काम 22 मई से शुरू हो चुका है.
सूत्रों का कहना है कि भोजपुर, बांका, कटिहार, जमुई, मुंगेर, किशनगंज, मधेपुरा, कैमूर, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, समस्तीपुर, सहरसा, शिवहर, सीतामढ़ी और दरभंगा जिला शामिल हैं. इनके सहित कुल 20 जिलों में करीब 6162 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें अपग्रेड की जायेंगी. तृतीय फेज में वैसी ग्रामीण सड़कों को ही शामिल किया जायेगा, जो दस साल पुरानी हैं. पीएमजीएसवाइ तृतीय फेज की सड़कों के चयन के लिए चार प्रमुख मापदंड तय किये गये हैं.
इनमें कृषि बाजार की सुविधा, शिक्षा सुविधा, मेडिकल व परिवहन सहित प्रशासनिक सुविधा शामिल हैं. मापदंडों पर जो सड़कें खरी उतरेंगी उन्हीं को तृतीय फेज में शामिल किया जायेगा.ईद पर लोजपा, हम व कांग्रेस ने दी बधाईपटना. लोजपा के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान, सांसद पशुपति कुमार पारस, सांसद प्रिंस राज समेत अन्य नेताओं ने ईद की बधाई दी है.
इन नेताओं ने समस्त देश और राज्य के लोगों को ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. वहीं, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी हैं. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा ने देशवासियों विषेशकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को ईद की हार्दिक मुबारकबाद दी है.