संवाददाता, पटना
पटना एयरपोर्ट के नवनिर्मित पार्किंग के ऊपर वर्ल्ड क्लास मार्केटिंग और कॉमर्शियल कांप्लेक्स बनेगा. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया जल्द ही निविदा आमंत्रित करेगी और अधिक बोली लगाने वाले एजेंसी को किराये पर एक निर्धारित अवधि के लिए जगह आवंटित करेगी. इसके बाद निविदा पाने वाली एजेंसी इन्हें बाजार दर पर अलग अलग व्यवसायी या व्यवसायिक फर्मों को दफ्तर या दुकान बनाने के लिए किराया पर देगी. पटना एयरपोर्ट के पार्किंग निर्माण के लिए एक बहुमंजिला भवन बनाया गया है, जिसके बेसमेंट और ऊपर के चार फ्लोर पर 750 चारपहिया वाहनों को खड़े करने की क्षमता वाला विशाल पार्किंग बनाया गया है, जबकि ऊपर के दो मंजिलों पर मार्केटिंग और कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स बनेगा.खुलेंगे बड़े ब्रांड के शोरुम और आउटलेट :
सूत्राें की मानें ताे एयरपोर्ट आने जाने वाले लोगों के आर्थिक-सामाजिक हैसियत को देखते हुए बड़े ब्रांड वैल्यू वाली जानीमानी कंपनियां यहां शोरूम और आउटलेट खोलने के लिए बेताब हैं और यहां कई ऐसे प्रीमियम ब्रांडों के शोरूम भी मिलेंगे जो अब तक पटना में नहीं आये हैं. ऐसे में यह पटना का पहला वर्ल्ड क्लास मार्केटिंग और कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स होगा.वेटिंग पीरियड में कर सकेंगे मार्केटिंग :
एयरपोर्ट परिसर में ही पार्किंग के ठीक ऊपर वर्ल्ड क्लास मार्केटिंग कॉम्पलेक्स होने का लाभ विमानों के देर होने की स्थिति में मार्केटिंग कर विमान यात्री उठायेंगे. देश और दुनिया के जाने माने प्रीमियम ब्रांड एक ही छत के नीचे उपलब्ध होने के कारण जल्द ही यह विमान यात्रियों के फेवरेट मार्केटिंग डेस्टिनेशन के रूप में बदल जायेगा और पटना एयरपोर्ट से होकर आने जाने वाले विमान यात्रियों के लिए अतिरिक्त आकर्षण का केंद्र होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है