कैंपस : पटना वीमेंस कॉलेज में अब दो जून तक छात्राएं कर सकेंगी अपना मार्क्स अपडेट
पटना वीमेंस कॉलेज में नये सत्र के नामांकन को लेकर तैयारियां जारी हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर इस बार कॉलेज में पहली बार नामांकन के लिए एंट्रेंस टेस्ट नहीं लिया जा रहा है.
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में नये सत्र के नामांकन को लेकर तैयारियां जारी हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर इस बार कॉलेज में पहली बार नामांकन के लिए एंट्रेंस टेस्ट नहीं लिया जा रहा है. इस बार छात्राओं का नामांकन उनके मार्क्स के आधार पर होगा. छात्राओं ने अपना नामांकन फॉर्म पहले ही भर दिया था. 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम आने के बाद छात्राओं को अपना मार्क्स अपडेट करना था, जिसकी आखिरी तारीख 25 मई थी. जिसे बढ़ाकर 2 जून कर दिया गया है. जिन छात्राओं ने अभी तक अपना मार्क्स अपडेट नहीं किया है, वे अब कर सकती हैं. इसके लिए छात्राओं को दिये गये लिंक पर एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर मार्क्स अपलोड करना होगा. तीन जून को कॉलेज मार्क्स के आधार मेरिट लिस्ट जारी करेगा, जिसके आधार पर दी गयी तारीख और समय पर छात्राओं को नामांकन लेना होगा. शुक्रवार को दूसरे सेमेस्टर की छात्राओं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. छात्राएं कॉलेज की वेबसाइट पर दिये गये लिंक से रिजल्ट चेक कर सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है