कैंपस : इंटर व कंपार्टमेंटल परीक्षा का अंक पत्र जारी
अंक पत्र व इंटर सत्र 2022-24 का सूचीकरण प्रमाणपत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेज दिया गया है
संवाददाता, पटना इंटर विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 में सम्मिलित परीक्षार्थियों का अंक पत्र, औपबंधिक-सह-प्रव्रजन प्रमाणपत्र, सीटीआर व इंटर वार्षिक, ””विशेष व कम्पार्टमेंटल परीक्षा की स्क्रूटिनी के बाद जिन परीक्षार्थियों के अंक में बदलाव हुआ है, उनका अंक पत्र व इंटर सत्र 2022-24 का सूचीकरण प्रमाणपत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेज दिया गया है. प्लस टू स्तर के शिक्षण संस्थान के प्रधान संबंधित छात्र-छात्राओं को वितरित करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त किये गये अंक पत्र का मिलान अवश्य कर लेंगे. यदि किसी संस्थान का अंक पत्र प्राप्त नहीं होता है, तो उनके प्रधान जिला शिक्षा पदाधिकारी को अनिवार्य रूप से सूचित करेंगे, ताकि अंक पत्र उपलब्ध कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जा सके.यदि किसी छात्र-छात्रा के अंक पत्र में त्रुटिपूर्ण फोटो यथा-किसी दूसरे छात्र-छात्रा, व्यक्ति का फोटो मुद्रित हो अथवा फोटो मुद्रित नहीं हो अथवा अस्पष्ट फोटो मुद्रित हो, तो वैसे अंक पत्र संबंधित छात्र-छात्रा को हस्तगत नहीं कराया जायेगा. त्रुटिपूर्ण अंक पत्र संगत साक्ष्य सहित अपने अग्रसारण पत्र के साथ समिति कार्यालय के अकादमिक भवन अवस्थित संबंधित जिला के परीक्षा प्रशाखा (उच्च माध्यमिक) में दो सितंबर तक अनिवार्य रूप से जमा करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है