15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ. गौरीचक में विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या, ससुर व पति घायल

गौरीचक थाना क्षेत्र के चंडासी गांव में एक विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी.

मायके वालों ने पति ससुर सास अन्य पर मारपीट कर हत्या का लगाया आरोप फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना क्षेत्र के चंडासी गांव में एक विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. वहीं पुलिस ने वहीं पहुंचने पर देखा कि महिला का ससुर भी घायल है और पति मामूली रूप से जख्मी है. विवाहिता के मायके वालों ने पति, ससुर सास समेत अन्य पर मारपीट कर महिला की हत्या करने का आरोप लगाया है. मायके वालों का कहना है कि दो साल पहले ही शादी हुई थी. शादी के बाद से दहेज में फॉर्च्यूनर की डिमांड नहीं पूरा होने पर मारपीट की जाती थी. विवाद बढ़ने पर वह मायके चली आयी थी. दो माह पहले ही निर्माणाधीन मकान में मायके वालों ने उसे पहुंचा दिया था, जहां ससुराल के अन्य लोग कभी नहीं आते थे. मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ मायके वालों की बकझक भी हुई. वहीं पुलिस मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित करने में जुट गयी. पुलिस इस मामले में विवाहिता की हत्या मानकर जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि छह अपराधी रात में घुस गये और पति नीरज के साथ मारपीट करने लगे. बचाव करने पत्नी पूजा आयी तो उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक मृत महिला का नाम पूजा कुमारी है. उसकी शादी नीरज कुमार पिता महेंद्र राय के साथ हुई थी. मृतका की भाभी और मामा अनिल ने बताया कि बीती रात पूजा ने परिवार वालों को कॉल कर बताया था कि उसका पति और ससुर आये हैं और सुबह में सूचना मिली कि पूजा की हत्या हो गयी. मायके वालों ने साफ कहा है कि हत्या ससुराल वालों ने की है और अपराधियों द्वारा हत्या किये जाने कीसाजिश रची गयी. डीएसपी पटना सदर टू सत्यकाम ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की मौत सिर पर गंभीर चोट लगने से हुआ लगता है. बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जायेगा. उन्होंने बताया कि मृत महिला पूजा देवी के पति नीरज को मामूली खंरोच है. हालांकि ससुर महेंद्र राय को गंभीर चोट लगी है. वह अस्पताल में इलाजरत है. पति नीरज को उनकी देखभाल के लिए अस्पताल में रखा गया है. सास सुलेखा देवी ने बताया कि वह उस घर में नहीं थी. हालांकि उन्होंने मारपीट और हत्या करने की बात स्वीकार नहीं की और कहा कि कोई विवाद नहीं था. यह घटना अपराधियों द्वारा की गयी है. थानाध्यक्ष चिंकी कुमारी ने बताया कि महिला की हत्या की घटना सामने आयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा. उन्होंने बताया कि मायके वाले एफआइआर करेंगे, उसके आधार पर भी आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें