विवाहिता की मौत, ससुरालवालों पर हत्या करने का लगाया आरोप

patna news: दानापुर. शाहपुर थाना क्षेत्र के अकूलचक गांव में शनिवार की देर रात एक विवाहिता की ससुराल में मौत हो गयी. सूचना पर उसके मायके से पहुंचे मृतका के पिता सहित परिजनों ने मृतका के पति, सास व ससुर पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 11:37 PM

दानापुर. शाहपुर थाना क्षेत्र के अकूलचक गांव में शनिवार की देर रात एक विवाहिता की ससुराल में मौत हो गयी. सूचना पर उसके मायके से पहुंचे मृतका के पिता सहित परिजनों ने मृतका के पति, सास व ससुर पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका की पहचान सन्नी राय के पत्नी रूबी देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने रविवार की सुबह शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. मृतका रूबी देवी की मां रीता देवी व पिता साहेब राय ने बताया कि घर के बगल में एक वृद्ध की मौत होने पर छत से देखने पर रूबी के साथ पति व सास ने मारपीट की थी. इधर रात में जब वह सो गयी तो उससे गले में फंदे लगाकर हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए ऑटो से ले जा रहे थे. जब हमलोगों को देखा तो शव को अपने घर के नीचे छोड़कर फरार हो गये. मृतका के ससुर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. शाहपुर थाने के शंकरपुर निवासी व मृतका के पिता साहेब राय ने बताया कि पिछले मई माह में अपनी पुत्री रूबी देवी की शादी शाहपुर थाने के अकूलचक निवासी सन्नी राय से की थी. शादी के बाद सब ठीक-ठाक चल रहा था. रविवार की सुबह में मृतका के पड़ोसी ने फोन कर घटना की सूचना दी थी. थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि अभी तक मृतका के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. मृतका के पति व सास फरार है. शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चलेगा. मृतका के परिजनों के आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version