दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, केस दर्ज, पति गिरफ्तार

शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी प्रोफेसर कॉलोनी में ओझा लाॅज के समीप ससुराल में अनीता देवी (22 वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. अनीता के पिता मंगलेश्वर राम के बयान पर शास्त्रीनगर थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2020 10:44 PM

पटना : शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी प्रोफेसर कॉलोनी में ओझा लाॅज के समीप ससुराल में अनीता देवी (22 वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. अनीता के पिता मंगलेश्वर राम के बयान पर शास्त्रीनगर थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने उसके पति मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और सास-ससुर की तलाश चल रही है. दोनों फरार हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

अनीता की एक डेढ़ वर्ष की बेटी है. तीन साल पहले शादी हुई थी.मायके से आने के 15 दिन बाद हुई वारदातअनीता देवी के पिता मंगलेश्वर राम ने बताया कि वे मूल रूप से नौबतपुर के तरेत गांव के रहने वाले हैं. पटना में पुनाइचाक पोस्ट ऑफिस गली में जितेंद्र यादव के मकान में किरदार के रूप में रहते हैं. 2017 में अनिता की शादी मनीष कुमार से दान दहेज देकर हिंदू रीति रिवाज से की गयी थी.

शादी के बाद अनीता को ससुराल में काफी प्रताड़ित किया जा रहा था. उससे बाइक और पांच लाख कैश की मांग की जा रही थी. इसी वजह से ससुराल में बुरी तरह से मारा-पीटा जाता था. 15 दिन पहले अनीता का फोन आया था कि उसे बहुत बुरी तरह से मारा-पीटा गया है. इसके बाद मंगलेश्वर बेटी के घर गये और इलाज करवाया. उनका कहना है कि कुछ दिन बाद उनका दामाद गांव पर आया और विदाई करने के लिए कहां. समझा-बुझाकर दोनों को ससुराल भेज दिया था.

Next Article

Exit mobile version