मसौढ़ी . खरौना गांव के लाला चौधरी के पुत्र संतोष कुमार द्वारा दो लाख की खातिर अपनी पत्नी को मारपीट कर भगा देने और फिर उसके मायके में आकर बीते रविवार की रात मारपीट कर दो लाख रुपये नहीं मिलने पर जान से मार देने की धमकी देने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में संतोष कुमार की पत्नी पूजा कुमारी ने अपने पति व सास मंजु देवी के खिलाफ सोमवार को नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. जानकारी के मुताबिक, थाना के पुरानीबाजार निवासी पूजा कुमारी की शादी वर्ष 2019 में खरौना गांव के संतोष कुमार के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही संतोष कुमार अपनी पत्नी पूजा कुमारी को अपने मायके से दो लाख रुपये लाकर देने को कहने लगा. पूजा कुमारी द्वारा अपने पिता की असमर्थता बता रकम लाकर नहीं देने पर उसने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और बाद में प्रताड़ित कर उसे घर से निकाल दिया. उसके बाद पूजा कुमारी अपना मायके नगर के पुरानी बाजार में रहने लगी. इधर बीते रविवार को आरोपित पति संतोष कुमार उसके मायके पहुंचा और गाली-गलौज कर डंडा व बेल्ट से मारपीट की. आरोप है कि जब बीच बचाव करने उसकी मां और मामा आये तो आरोपित ने उनके साथ भी मारपीट की. साथ ही दो लाख रुपये नहीं मिलने पर पूजा को जान से मार देने की धमकी भी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है