शहीद कुणाल पार्क की बोरिंग से फिर निकल रहा बालू, खरीद कर पानी पी रहे हैं स्थानीय लोग
शहीद कुणाल पार्क की बोरिंग से फिर निकल रहा बालू, खरीद कर पी रहे हैं पानी
पटना के कंकड़बाग में साईं मंदिर के पीछे शहीद कुणाल पार्क स्थित बोरिंग से दूसरे दिन भी बालू निकलने की शिकायत आयी. पानी के साथ बालू निकलने से लोग परेशान हैं. पीने के लिए लोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. कभी-कभी बालू की अधिक मात्रा निकलने से पानी उपयोग करने के लायक नहीं है. गुरुवार को मैकेनिक के पहुंचने पर पाइप में बालू भरने के बाद उसे निकाल कर चालू किया गया. कुछ देर सही से चलने के बाद फिर से बालू निकलने की शिकायत होने लगी.
मैकेनिक के अनुसार बरसात शुरू होने के बाद इसमें सुधार हो सकता है. पानी का लेयर ऊपर आने से बालू निकलने की समस्या कम होगी. वहीं लोगों ने वार्ड पार्षद कुमार संजीत से मिल कर समस्या से अवगत कराया. नये बोरिंग लगाने के लिए पार्षद ने प्रस्ताव दिया है. उन्होंने बताया कि कार्यपालक अभियंता द्वारा मुख्य अभियंता के पास प्रस्ताव भेज कर योजना में देगा. नये बोरिंग लगाने में लगभग एक करोड़ खर्च होगा. यह निगम बोर्ड से पारित हो पायेगा. फिर भी 16 जून को होनेवाली स्थायी समिति की बैठक में इस प्रस्ताव का रखा जायेगा.
बोरिंग से बालू निकलने के कारण रेंटल फ्लैट, जनता फ्लैट, डिफेंस कॉलोनी सहित आसपास के इलाके में हजारों लोगों को पानी को लेकर परेशानी है. पिछले माह दो बार बोरिंग में इस तरह की शिकायत आयी थी. स्थानीय लोगों ने पुराने बोरिंग को बदल कर नये बोरिंग लगाने के संबंध में नगर विकास व आवास मंत्री, विभागीय सचिव, कुम्हरार के विधायक को सूचना दी है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya