बिहार के विकास में मारवाड़ी समाज का अतुलनीय योगदान : नंद किशोर यादव

पधारो म्हारे देश का आयोजन विहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन पटना नगर शाखा की ओर से नव वर्ष के आगमन पर रविवार को न्यू पटना क्लब परिसर में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:42 AM

न्यू पटना क्लब परिसर में पधारो म्हारे देश का आयोजन

संवाददाता, पटना

पधारो म्हारे देश का आयोजन विहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन पटना नगर शाखा की ओर से नव वर्ष के आगमन पर रविवार को न्यू पटना क्लब परिसर में किया गया. उद्घाटन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने किया. मुख्य अतिथि रूप में नगर विकास मंत्री नितिन नवीन मौजूद थे. मौके पर नंद किशोर यादव ने कहा कि बिहार के विकास में मारवाड़ी समाज का अतुलनीय योगदान रहा है. उन्होंने माड़वारी सम्मेलन द्वारा किये जा रहे जन सेवा के कार्यों की प्रशंसा की. नितिन नवीन ने कहा कि उत्तरदायित्व के प्रति मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्यों की लगनशीनता देखते बनती है. मारवाड़ी समाज के लोग दूसरों की सेवा करने में सदैव तत्पर रहते हैं. शाखाध्यक्ष शशि गोयल ने बताया कि 24 वर्षों से यह कार्यक्रम अभूतपूर्व रहा है. कार्यक्रम को आकर्षक बनाने में बाड़मेर से आयी राजस्थानी लोक कलाकारों ने कला से सबका मनोरजन किया. मुख्य आकर्षण का केंद्र कालवेलिया एवं घुमर नृत्य रहा. मौके पर स्वादिष्ट व्यंजन, खेल-तमाशे नाच-गाने, बच्चों की हाथी, ऊंट की सवारी एवं महिलाओं ने मेहंदी रचायी. साथ ही मौके पर म्यूजिकल हॉजी के लिए कोलकाता से कलाकारों की टीम को बुलाया गया था. हाॅजी में लगभग साढ़े तीन लाख रुपये के उपहार बांटे गये, जिसमें स्कूटी, सोने-चांदी के सिक्के आदि बांटे गये. मौके पर डाॅ संजय संथालिया, सुनील मोर, निर्मल झुनझुनवाला, राकेश बंसल, अंजनी कुमार सुरेका,अमित कुमार अग्रवाल, दिलीप मित्तल, राजेश अग्रवाल, अनुज झुनझुनवाला, दिनेश खेतान, शम्भू अग्रवाल, अभिषेक लोहिया, रितेश तुलस्यान, आशीष मोटानी, पवन भगत, आशीष आदर्श, राजेश बजाज एवं मसुदन टिबड़ेवाल आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version