18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्क्स ने दुनिया के मजदूरों को एक होने का नारा दिया: भाकपा

कार्ल मार्क्स की 206 वीं जयंती पर रविवार को पटना के जनशक्ति भवन में आयोजित समारोह में भाकपा के वरिष्ठ नेता विजय नारायण मिश्रा ने कहा है कि मार्क्स ने दुनिया के मजदूरों को एक होने का नारा दिया था. इस नारे ने शोषितों - पीड़ितों में एक उम्मीद जगाई.

संवाददाता, पटना कार्ल मार्क्स की 206 वीं जयंती पर रविवार को पटना के जनशक्ति भवन में आयोजित समारोह में भाकपा के वरिष्ठ नेता विजय नारायण मिश्रा ने कहा है कि मार्क्स ने दुनिया के मजदूरों को एक होने का नारा दिया था. इस नारे ने शोषितों – पीड़ितों में एक उम्मीद जगाई. हम सबों को आज उनके विचारों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है.भाकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामलला सिंह ने कहा कि हम कम्युनिस्ट कार्यकर्ताओं को आज मार्क्स की रचनाओं को ठीक से अध्ययन करने की आवश्यकता है. मार्क्स की यह मशहूर पंक्ति आज भी हमारे लिए प्रेरणा देने का काम करती है कि दार्शनिकों ने दुनिया की व्याख्या की है मूल सवाल उसे बदलने का है. इस मौके पर मौजूद लोगों में प्रमुख थे एटक के राज्य अध्यक्ष गजनफर नवाब, उपमहाचिव डीपी यादव, पटना विश्वविद्यालय में लोक प्रशासन के प्राध्यापक प्रो सुधीर कुमार, विकास कुमार, अवध किशोर , प्रगतिशील लेखक संघ के उपमहासचिव अनीश अंकुर, चौथम के पूर्व प्रखंड प्रमुख महेंद्र महीप, जनशक्ति के संपादकीय विभाग से जुड़े सिद्धेश्वर , अंचल पांडे आदि प्रमुख थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें