Patna News: पटना के PMCH के चाणक्य हॉस्टल में देर रात 11:45 बजे आग लग गई. जिसके कारण कैंपस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. दमकल कर्मियों को भी घटनास्थल तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौके पर डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर मनोज नट समेत 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची थी. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. चाणक्य हॉस्टल के G+2 वाली बिल्डिंग की सेकेंड फ्लोर पर एक मेडिकल स्टूडेंट के कमरे में आग लगी और तेजी से फैलने लगी. इससे मेडिकल स्टूडेंट के बेड समेत कई सामान जलकर खाक हो गए.
शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग
पटना जिले के डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर मनोज नट ने बताया कि हॉस्टल के एक कमरे में आग लगी थी. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट थी. मौके पर मौजूद स्टूडेंट ने पहले आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब सफल नहीं हुए तो डायल 112 और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलने के 10-15 मिनट के अंदर ही दमकलकर्मी पहुंच गए. आग बुझाने में लगभग 30 मिनट का समय लगा.
Also Read: ओमान में बिहार का युवक हुआ टॉर्चर, पासपोर्ट छीना, 4 महीने तक यहां गुजारी रात
इससे पहले भी PMCH में लग चुकी है आग
बता दें कि PMCH में आग लगने की यह तीसरी घटना सामने आई है. इससे पहले जब आग लगी थी तो पटना DM के निर्देश पर 5 सदस्यीय टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया था और भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो, इसके लिए सख्त आदेश दिए गए थे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें