Loading election data...

Patna : चार घंटे शहर में लगा भीषण जाम, पैदल यात्री भी घंटों फंसे

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर सोमवार को शहर में जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की गयी और कई रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया है. इससे शाम छह बजे से रात नौ बजे तक शहर में भीषण जाम लग गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 1:25 AM

संवाददाता, पटना: शहर में सोमवार की देर शाम भीषण जाम लग गया. तीन घंटे के इस भीषण जाम के दौरान लोगों के पसीने छूट गये. जाम ऐसा था कि फ्लाइओवर से लेकर शहर की गली-गली में गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. दरअसल प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर शहर में जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की गयी और कई रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया है. इसी को लेकर मार्गों को भी डायवर्ट किया गया है. इसका नतीजा यह हुआ कि शाम छह बजे शहर में भीषण जाम लग गया. राजीवनगर, अटल पथ, गंगा जेपी पथ, आशीयाना-दीघा रोड, पाटलिपुत्र कॉलोनी मोड़, छज्जू बाग, किदवइपुरी, बोरिंग रोड, एसकेपुरी, स्टेशन रोड, कंकड़बाग, करबिगहिया, आर ब्लॉक, अशोक राजपथ, गांधी मैदान, बारी पथ, दलदली, राजेंद्र नगर, मछुआ टोली, भिखना पहाड़ी समेत अन्य इलाकों में तीन घंटे तक गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं.

पुलिस और बीसैफ के जवान लगाये गये :

घंटों जाम को देखते हुए ट्रैफिक एसपी समेत अन्य अधिकारी सड़क पर जाम छुड़ाने में जुट गये. कई जगहों पर थाना की पुलिस को लगाया गया. इसके अलावा बीसैफ के जवानों को भी जाम छुड़ाते देखा गया. अटल पथ और गंगापथ पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगी थी.

पैदल चलना भी दुश्वार, राहगीर भी आपस में भिड़े :

जाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतारें ऐसी लग गयीं, जिससे शहर में पैदल चलना भी दुश्वार हो गया. हालत यह था कि पैदल राहगीर और वाहन चालकों के बीच जगह देने को लेकर कई जगह भिड़ंत भी हो गयी. राजीवनगर फ्लाइओवर के बीच चार लड़के सड़क पार करने के दौरान एक लड़की से टकरा गये, जिसके बाद लड़की की चारों से बकझक हो गयी.

जाम को लेकर अधिकारियों के पास आने लगे कई कॉल :

शहर में जगह-जगह जाम के बाद ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के नंबर पर कॉल आने लगे. दरअसल जाम में कई अधिकारी और वीवीआइपी फंसे थे. कोई कंट्रोल रूम, कोई ट्रैफिक एसपी, कोई डीएसपी तो कई अन्य पुलिसकर्मियों को भी कॉल करने लगे. जाम में फंसे लोगों ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था पूरी तरह लचर हो गयी. कई प्रमुख चौराहों पर लोग फंसे रहे, वहां न तो ट्रैफिक पुलिस के जवान दिखे और न स्थानीय थानों की पुलिस थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version