22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : दानापुर स्टेशन के विकास का मास्टर प्लान तैयार, होंगे 16 प्लेटफाॅर्म

दानापुर स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने के लिए इसका मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है़ इस पर मुहर लगती है, तो 2030 तक इस स्टेशन का विस्तार कर दिया जायेगा.

आनंद तिवारी, पटना : दानापुर स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने की तैयारी में रेलवे प्रशासन जुट गया है. यहां यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने के साथ-साथ प्लेटफॉर्म की संख्या भी बढ़ायी जायेंगी. इसके अलावा विशाल पार्किंग, फुटओवर ब्रिज की चौड़ाई में वृद्धि समेत अन्य योजनाओं को शामिल किया गया है. इसके लिए दानापुर मंडल की ओर से मास्टर प्लान तैयार कर पूर्व मध्य रेलवे जोन को भेज दिया गया है. मास्टर प्लान पर मुहर लगती है, तो 2030 तक स्टेशन का विस्तार कर दिया जायेगा. मंडल के एडीआरएम आधार राज की देखरेख में मास्टर प्लान तैयार किया गया है.

पटना जंक्शन व राजेंद्र नगर टर्मिनल पर यात्रियों का दबाव कम होगा :

दानापुर मंडल के एडीआरएम आधार राज का कहना है कि पटना जंक्शन व राजेंद्र नगर टर्मिनल से यात्रियों की भीड़ कम करने और यात्री सुविधा को बढ़ाने को लेकर दानापुर स्टेशन को विकसित किया करने की तैयारी है. मास्टर प्लान के अनुसार पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल में जगह की कमी है. इसलिए जंक्शन से सटे दानापुर में 2030 तक विस्तार की गुंजाइश है. रेलवे ने यातायात संचालन को अधिक प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए योजना बनायी है.

हावड़ा की तरह एक कैबवे भी बनेगा :

दानापुर स्टेशन पर वर्तमान में छह प्लेटफॉर्म हैं, जबकि सात नंबर प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य जारी है. मास्टर प्लान में दानापुर में प्लेटफॉर्म की संख्या 16 तक की जायेगी. साथ ही भीड़ को संभालने के लिए पांच पिट लाइन और 40 फुट चौड़ा फुट ओवरब्रिज प्रस्तावित है. रेलवे यहां लगभग 1,000 वर्गमीटर में एक विशाल पार्किंग क्षेत्र विकसित करने की योजना बना रहा है. मास्टर प्लान का मुख्य आकर्षण हावड़ा की तरह नये दानापुर प्लेटफॉर्म पर एक कैबवे का निर्माण है, जो परेशानी मुक्त प्रवेश और निकास की सुविधा प्रदान करेगा. भविष्य में हाइस्पीड पैसेंजर ट्रेनों की रेक की सफाई- धुलाई के लिए यहां एक पिट लाइन बनेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें