पटना . कोतवाली थाने के कमला नेहरू नगर में स्मैक की तस्करी व तीन वर्षीया बच्ची को गायब करने वाले चवन्नियां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोतवाली के डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि सोमवार की देर शाम कोतवाली थानेदार राजन कुमार को सूचना मिली कि चवन्नियां उर्फ संजीत पासवान यारपुर के निजी अस्पताल में इलाज करवा रहा है. इसके बाद कोतवाली थाने की पुलिस ने सादे लिबास में अस्पताल में जाकर लॉगबुक चेक की, तो पता चला कि रूम नंबर 206 में चवन्नियां है. पुलिस ने अस्पताल के दूसरे तल्ले पर पहुंच कर रूम में घुस कर देखा, तो वहां दो महिलाएं थीं और बाथरूम का दरवाजा आगे से बंद किया हुआ था. पुलिस ने बाथरूम का दरवाजा खोलकर देखा, तो उसमें चवन्नियां छिपा हुआ था. फिलहाल उसका इलाज पुलिस हिरासत में पीएमसीएच में किया जा रहा है. पुलिस पर पथराव के दौरान चवन्नियां हुआ था घायल : कोतवाली डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि रविवार की देर रात कोतवाली व बुद्धा कॉलोनी थाने की संयुक्त टीम ने कमला नेहरू नगर से तीन वर्षीया बच्ची रुकसार के अपहरण और स्मैक की तस्करी के मामले में चवन्नियां और उसके दोनों भाई रंजीत व बेड़ा को गिरफ्तार करने पहुंची. तभी मोहल्ले की महिलाओं ने अचानक ईंट-पत्थर से पुलिस पर हमला कर दिया. इस दौरान चवन्नियां फरार हो गया, लेकिन वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्मैक की तस्करी में लाखों रुपये कमाने के बाद चवन्नियां ने तीन शादियां की हैं. पहली पत्नी का नाम रूबी देवी, दूसरी शहनाज खातून है और तीसरी पत्नी नेपाल की रहने वाली है, जिसकी पूरी सूचना पुलिस अब तक नहीं मिल पायी है. डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि नशे के कारोबार में चवन्नियां के भाई के साथ उसकी तीनों पत्नी भी शामिल हैं. वहीं, बच्ची के गायब होने में भी इन सभी का हाथ हो सकता हैं. पुलिस को चवन्नियां के दो बैंक खातों को सील कराया है. इन दोनों खातों में 4.51 लाख रुपये जमा होने की जानकारी मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है