पटना. पटना के सदिसोपुर मैदान में खेले गये अंडर-19 सुपर लीग में रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन और रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन का मैच बिना हार जीत के समाप्त हो गया. पहली पारी में बढ़त के आधार पर रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्रा जोन को तीन और रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन को एक अंक मिला. रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्र जोन के पार्थ को दोनों पारी में धैर्य पूर्ण बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मैच के अंतिम दिन रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन की टीम पहली पारी के स्कोर नौ विकेट पर 125 रन से आगे खेलते हुए 130 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्रा जोन की टीम दूसरी पारी में तेज गति से रन बनाते हुए श्रीमुख के 60 रन, पार्थ के 42 रन और दीपेश गुप्ता के नाबाद 72 रन की बदौलत 50.3 ओवर में सात विकेट पर 221 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी. रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन के प्रथम ने चार बल्लेबाजों को आउट किया. दूसरी पारी में जीत के लिए 279 रन का लक्ष्य लेकर उतरी रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन की टीम 36 ओवर में पांच विकेट पर 141 रन ही बना सकी. रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन की ओर से प्रकाश कुमार 41 रन नाबाद, हर्ष राज 32 और संत कुमार 42 रन बना कर आउट हुए. रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्रा जोन के अभिनव ने तीन विकेट झटके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है